Advertisment

रीवा-गोविंदगढ़ रेलवे ट्रैक तैयार: डिप्टी CM शुक्ल ने कहा- गोविंदगढ़ तक जल्द चलेगी ट्रेन, जून 2025 तक सीधी पहुंचेगी

MP News: रीवा-गोविंदगढ़ रेलवे ट्रैक तैयार, डिप्टी CM शुक्ल ने कहा- गोविंदगढ़ तक जल्द चलेगी ट्रेन, जून 2025 तक सीधी पहुंचेगी

author-image
BP Shrivastava
रीवा-गोविंदगढ़ रेलवे ट्रैक तैयार: डिप्टी CM शुक्ल ने कहा- गोविंदगढ़ तक जल्द चलेगी ट्रेन, जून 2025 तक सीधी पहुंचेगी

हाइलाइट्स

  • रीवा-गोविंदगढ़ रेलवे ट्रैक तैयार
  • रेल मंत्रालय की अनुमति का इंतजार
  • जून 2025 में सीधी तक चलेगी ट्रेन
Advertisment

MP News: मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि रीवा से गोविंदगढ़ तक का रेलवे ट्रैक बनकर तैयार है।

ट्रेन चलाने के लिए रेल मंत्रालय को अनुमति पत्र भेजा जा चुका है।

अनुमति मिलते ही ट्रेन गोविंदगढ़ तक चलने लगेगी। डिप्टी सीएम शुक्ल ने कहा, गोविंदगढ़ से सीधी रेलमार्ग का कार्य जून 2025 तक पूर्ण हो जाएगा।

25 जून 2025 तक सीधी तक रेल का संचालन शुरू हो (MP News) जाएगा।

[caption id="attachment_372749" align="alignnone" width="859"]publive-image रीवा कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में गुरुवार को सतना-सिंगरौली रेल प्रोजेक्ट की समीक्षा करते डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल।[/caption]

Advertisment

सतना-सिंगरौली रेल प्रोजेक्ट की समीक्षा

डिप्टी सीएम शुक्ल ने रीवा कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में गुरुवार, 1 अगस्त को सतना से सिंगरौली रेल प्रोजेक्ट की समीक्षा की। सांसद सीधी डॉ. राजेश मिश्रा, पश्चिम मध्य रेलवे की महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय सहित प्रशासनिक एवं रेलवे के सीनियर अधिकारी उपस्थित (MP News) रहे।

औद्योगिक विकास को मिलेगी गति

डिप्टी सीएम शुक्ल ने सतना-सिंगरौली रेल प्रोजेक्ट की अपडेट स्टेटस की समीक्षा की। उन्होंने कहा, यह महत्वपूर्ण परियोजना विन्ध्य क्षेत्र की लाइफलाइन है। इसके बन जाने से विन्ध्य का सीधा जुड़ाव कोलकाता से हो जाएगा और विंध्य क्षेत्र औद्योगिक कॉरिडोर से जुड़कर और तेज गति से प्रगति कर (MP News) सकेगा।

ये भी पढ़ेंजबलपुर हाईकोर्ट का अहम फैसला: कहा- शाहजहां की बहू का मकबरा समेत बुरहानपुर की 3 इमारतें वक्फ के अधीन नहीं हो सकतीं

Advertisment

ये भी पढ़ेंकटनी में बड़ा हादसा: बस- कार भिड़ंत में चार लोगों की मौत, जुहली गैस कांड के पीड़ित परिवार में दोहरा मातम

डिप्टी सीएम शुक्ल ने यह दिए निर्देश

शुक्ल ने निर्देश दिए कि प्रशासन और रेलवे के अधिकारी आपस में समन्वय बनाकर कार्य में आने वाली अड़चनों को दूर करें। उन्होंने सभी टनल्स तथा नदियों में बनने वाले पुलों का कार्य प्रारंभ तथा सीधी के रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य को तत्काल प्रारंभ कराने के लिए रेलवे अधिकारियों को निर्देशित (MP News) किया।

ये भी पढ़ें:Paris Olympics 2024 Hockey : भारतीय हॉकी के अजेय अभियान पर लगा ब्रेक, बेल्जियम से हारा, फिर भी क्वार्टरफाइनल में पहुंचा

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें