Advertisment

Rewa News: iPhone, महंगे गिफ्ट, हर डिमांड की पूरी, फिर भी गर्लफ्रेंड ने दिया धोखा, ब्रॉयफ्रेंड को लगाया 80 लाख का चूना

Rewa Girlfriend Cheated Boyfriend: युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड पर शादी का वादा करके 80 लाख रुपए ठगने का आरोप लगाया है।

author-image
Kushagra valuskar
Rewa News: iPhone, महंगे गिफ्ट, हर डिमांड की पूरी, फिर भी गर्लफ्रेंड ने दिया धोखा, ब्रॉयफ्रेंड को लगाया 80 लाख का चूना

Rewa Girlfriend Cheated Boyfriend: मध्य प्रदेश के रीवा में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहां एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड पर शादी का वादा करके 80 लाख रुपए ठगने का आरोप लगाया है। युवक ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई और 922 पन्नों के सबूत पेश किए हैं। प्रेमी का दावा है कि उसकी प्रेमिका ने उसे धोखा देकर बड़ी रकम ठगी है और अब किसी और से शादी करने जा रही है।

Advertisment

मंदिर में खाई शादी की कसमें

पीड़ित युवक विवेक शुक्ला ने बताया कि उसकी मुलाकात अगस्त 2021 में डभौरा निवासी युवती से हुई थी। दोनों के बीच गहरी दोस्ती हुई, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। विवेक ने युवती के सामने शादी का प्रस्ताव रखा, जिसे उसने स्वीकार कर लिया। इसके बाद दोनों ने उज्जैन महाकाल मंदिर में भगवान शिवजी को साक्षी मानकर शादी करने की कसमें खाईं।

शादी का वादा करके 80 लाख रुपए ठगी का आरोप

विवेक ने आरोप लगाया कि शादी की कसमें खाने के बाद युवती ने तीन साल तक उससे पैसों की डिमांड की। इस दौरान उसने अपने बैंक खाते में करीब 20 से 22 लाख रुपए ट्रांसफर करवाए। इसके अलावा, प्रेमिका ने कैश, ज्वेलरी, मोबाइल फोन, डायमंड रिंग, लहंगा और पार्लर के खर्चे के लिए भी पैसे लिए। विवेक ने पुलिस को 165 बार के ट्रांजेक्शन की डिटेल सहित 922 पन्नों का सबूत सौंपा है।

publive-image

प्रेमिका ने किसी और से शादी करने की योजना बनाई

विवेक ने बताया कि अक्टूबर 2023 में उसने युवती से कहा था कि अगर वह उसके साथ शादी करने से मुकरती है, तो उसे दी गई रकम और जेवरात वापस कर दे। हालांकि, युवती ने इनकार कर दिया और अब किसी और से शादी करने की योजना बना रही है। विवेक ने यह भी बताया कि उसकी सगाई हुई थी और सगाई वाले दिन युवती ने उसे वीडियो कॉल करके कहा था कि वह परेशान न हो।

Advertisment

सोची-समझी रणनीति के साथ की गई ठगी

विवेक ने आरोप लगाया कि युवती ने उसके साथ सोची-समझी रणनीति के तहत ठगी की है। उसने बताया कि जब उसे इस फ्रॉड का पता चला, तो उसने युवती के परिजनों से बात की। परिजनों ने पैसे लेने की बात स्वीकार की, लेकिन उसे धमकी भी दी।

विवेक ने यह भी दावा किया कि युवती की शादी 7 साल पहले ही किसी और के साथ तय हो चुकी थी, लेकिन उसने उसके साथ प्यार का ढोंग रचाकर ठगी की।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू की

रीवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि युवक की शिकायत मिली है। उसने अपनी प्रेमिका पर धोखा देने का का आरोप लगाया है। पुलिस ने युवक से मामले की पूरी जानकारी ले ली है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यह उनके संज्ञान में आने वाला पहला ऐसा मामला है। दूसरे पक्ष से पूछताछ के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Advertisment

यह भी पढ़ें-

एमपी पुलिस में 7500 कॉन्स्टेबल, 500 ऑफिस स्टाफ पदों पर होगी भर्ती, पीएचक्यू के प्रस्ताव को हरी झंडी

फ्लाईओवर निर्माण के चलते इंदौर-देवास रोड पर ट्रैफिक डायवर्जन, मांगलिया से न्यू लोहा मंडी होकर जाना होगा

hindi news MP news Rewa NEWS rewa crime news girlfriend cheated boyfriend
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें