Advertisment

Rewa Fertilizer Shortage: रीवा में 3 दिन में आ जाएगी ढाई रैक यूरिया, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल बोले-खाद की मांग बढ़ी है

Rewa Fertilizer Shortage: रीवा में खाद की कमी से किसान परेशान हैं। डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने खाद का पर्याप्त स्टॉक सुनिश्चित करने और वितरण व्यवस्था को सुविधाजनक बनाने के निर्देश दिए हैं।

author-image
Rahul Garhwal
Rewa Fertilizer Shortage rack Available deputy CM Rajendra Shukla hindi news

हाइलाइट्स

  • रीवा में खाद की किल्लत से किसान परेशान
  • 3 दिन में पहुंचेगी ढाई रैक यूरिया
  • डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने की समीक्षा बैठक
Advertisment

Rewa Fertilizer Shortage: रीवा में खाद की किल्लत से किसान परेशान हैं। प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने खाद वितरण व्यवस्था की समीक्षा की। डिप्टी सीएम शुक्ल ने कहा कि 3 दिन में रीवा में 2 फुल और 1 हाफ रैक यूरिया पहुंचेगी।

रीवा में बढ़ी खाद की डिमांड

डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि रीवा सहित विंध्य क्षेत्र में सिंचाई साधनों की सतत वृद्धि से खाद की मांग भी लगातार बढ़ी है। कई जागरूक कृषक वर्ष में तीन फसलें ले रहे हैं। ऐसे में कृषि विकास के लिए आवश्यक है कि किसानों को सही समय पर पर्याप्त खाद उपलब्ध हो।

[caption id="attachment_889118" align="alignnone" width="1200"]rewa rajendra shukla डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल[/caption]

Advertisment

3 दिन में आएगा ढाई रैक यूरिया

समीक्षा बैठक में जानकारी दी गई कि 3 दिन के अंदर रीवा में 2 फुल और 1 हाफ रैक यूरिया पहुंचेगी। NFL की 1 हजार 900 मीट्रिक टन की रैक ट्रांजिट में है, जो आज रात तक जिले में पहुंचने की संभावना है। इफको के फूलपुर प्लांट से 2 हजार 700 मीट्रिक टन की रैक रवाना की गई है, जो गुरुवार शाम तक जिले में पहुंच जाएगी। वहीं चंबल फर्टिलाइजर की आधी रैक गुरुवार को लोडिंग में आएगी, जो 6 सितम्बर की शाम तक जिले में पहुंचने की संभावना है।

खाद वितरण व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश

डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने खाद के स्टॉक और वितरण व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि टोकन वितरण व्यवस्था सुचारू रहे और किसानों की सुविधा के लिए अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित की जाएं।

[caption id="attachment_889119" align="alignnone" width="911"]rewa khad रीवा में खाद के लिए लाइन में लगे किसान[/caption]

Advertisment

पिछले साल बिका था 23 हजार मीट्रिक टन यूरिया

MP मार्कफेड के MD आलोक कुमार सिंह ने बैठक में बताया कि रीवा जिले में पिछले साल 1 अप्रैल से 1 सितम्बर 2024 तक 23 हजार मीट्रिक टन यूरिया बिका था। इस साल 1 सितम्बर तक 26 हजार 860 मीट्रिक टन की उपलब्धता रही, जिसमें से 23 हजार 360 मीट्रिक टन यूरिया बिक चुका है। 1 हजार 500 मीट्रिक टन बाकी है। 1 हजार 300 मीट्रिक टन की आधी रैक 31 अगस्त की रात को जिले में पहुंच चुकी है।

DAP और NPK की उपलब्धता

बैठक में ये भी बताया गया कि इस साल DAP और NPK की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए एडवांस प्लानिंग की गई है। पिछले साल 30 सितंबर 2024 तक 18 हजार 674 मीट्रिक टन DAP और NPK की बिक्री हुई थी, जबकि इस साल 23 हजार मीट्रिक टन उपलब्धता है। इसमें से 16 हजार 544 मीट्रिक टन बिक चुका है और 6 हजार 463 मीट्रिक टन अभी उपलब्ध है।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Advertisment

Rewa Kisan Lathicharge: मुख्यमंत्री की कलेक्टरों को चेतावनी, खाद वितरण में अव्यवस्था, मतलब पद से हटाना पड़ेगा

Rewa Kisan Lathicharge: मध्यप्रदेश में खाद वितरण को लेकर प्रदेशभर में पनप रहे किसानों के आक्रोश पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रशासन के खिलाफ कड़ी नाराजगी जताई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Rewa fertilizer shortage Rewa Kisan lathicharge fertilizer stock Rewa fertilizer rack will come to Rewa Rewa fertilizer distribution system Rewa fertilizer shortage deputy CM Rajendra Shukla
Advertisment
चैनल से जुड़ें