/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Rewa-Delhi-Flight.webp)
Rewa Delhi Flight
Rewa Delhi Flight 10 November 2025: विंध्य क्षेत्र के लोगों का दिल्ली के लिए नियमित वायुसेवा का इंतजार अब खत्म हो रहा है। रीवा से दिल्ली के लिए सीधी उड़ान 10 नवंबर को शुरू होगी। मुख्यमंत्री मोहन यादव और केंद्रीय नगर विमानन मंत्री राममोहन नायडू शुभारंभ करेंगे।
रीवा एयरपोर्ट से एलायंस एयर के एटीआर 72 (72 सीटर विमान) को दोपहर 12 बजे दिल्ली के लिए हरी झंडी दिखाएंगे। इससे पहले गुरुवार, 6 नवंबर 2025 को उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने तैयारियों का जायजा लिया। उपमुख्यमंत्री शुक्ल ने जोर देकर कहा कि यह एयरपोर्ट केवल एक इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं, बल्कि विंध्य क्षेत्र के आर्थिक, पर्यटन और औद्योगिक विकास को नई दिशा देने वाला माध्यम है। उन्होंने बताया कि इससे विंध्य और उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिलों के लोगों को भी लाभ मिलेगा।
इंदौर से भी जल्द जुड़ेगा रीवा
उपमुख्यमंत्री शुक्ल ने बताया कि जल्द ही रीवा से इंदौर के लिए भी वायुसेवा शुरू होगी। जिससे यात्रियों को इंदौर के माध्यम से देश के अन्य शहरों से भी कनेक्टिविटी मिलेगी।
सप्ताह में तीन दिन नियमित चलेगी
एलायंस एयर के प्रतिनिधियों मुकेश जायसवाल और यशवर्धन सिंह ने बताया कि 10 नवंबर को विमान 12:10 बजे रीवा से दिल्ली के लिए उड़ान भरेगा। 11 नवंबर से यह सेवा सप्ताह में तीन दिन नियमित रूप से संचालित होगी।
कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए
विमान सेवा को लेकर समीक्षा बैठक भी आयोजित की गई। जिसमें विमानन सेवा को लेकर चर्चा की। व्यवस्थाओं को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए थे। आयुक्त रीवा संभाग बीएस जामोद, आईजी गौरव राजपूत, कलेक्टर प्रतिभा पाल, अध्यक्ष नगर निगम व्यंकटेश पाण्डेय सहित अन्य प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Andaman Express: बीना स्टेशन पर अंडमान एक्सप्रेस के यात्रियों का हंगामा, रेलवे कर्मचारी को बंधक रखा, अधिकारी ने छुड़ाया
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Andaman-Express.webp)
Andaman Express: मध्यप्रदेश के बीना स्टेशन पर अंडमान एक्सप्रेस (ट्रेन क्रमांक 16031) में गुरुवार, 6 नवंबर 2025 को हंगामे की स्थिति बन गई। इस दौरान यात्रियों ने एक रेलवे कर्मचारी को 25 मिनट तक बंधक रखा, हालांकि, एन वक्त पर अधिकारियों ने पहुंचकर उन्हें छुड़वा लिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें