/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/Rewa-Crime-News.webp)
हाइलाइट्स
नाबालिग भाई ने बहन के साथ किया दुष्कर्म
वारदात करने के बाद नाबालिग का घोंटा गला
मां और बड़ी बहनों ने भी दिया था साथ
Rewa Crime News: मध्य प्रदेश के रीवा से रिस्ते को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक नाबालिग भाई ने अपनी ही छोटी बहन को हवस का शिकार बना लिया और बाद में उसकी हत्या कर दी। आपको बता दें कि वारदात करने से पहले आरोपी ने पोर्न वीडियो देखा था। जब वारदात का पता मां और दो बड़ी बहनों को चला, तो उन्होंने भी मामले को छिपाए रखा। इतना ही नहीं उन्होंने 2 बार प्रदर्शन में शामिल होकर कार्रवाई का नाटक भी किया।
ये पूरी घटना 24 अप्रैल 2024 की है, जिसका खुलासा पुलिस ने 26 जुलाई 2024 की रात में किया है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर नाबालिग भाई, बहन को बाल सुधारगृह और मां और बालिग बेटी को जेल भेज दिया है।
पुलिस ने 55 लोगों का करवाया था DNA टेस्ट
घटना के वक्त पुलिस ने मामले में करीब 55 लोगों का DNA टेस्ट करवाया था, लेकिन बालिका के स्पर्म से मैच नहीं हुआ था। आखिरी में पुलिस ने भाई का DNA टेस्ट करवाया, जो कि मैच हो गया।
ऐसे आरोपी तक पहुंची पुलिस
- घटना सामने आने के बाद पुलिस ने पहले गांव में और आसपास पूछताछ की थी।
- पुलिस ने कई बार घर वालों से पूछताछ करने की कोशिश की थी, लेकिन घरवालों ने सहयोग नहीं किया।
- उल्टा मां और अन्य बहनें मिलकर पुलिस पर ही आरोप लगाकर धरना प्रदर्शन शुरू कर देती थी।
- जांच को भटकाने के लिए परिवार वाले खुद कई संदेहियों के नाम बताकर पुलिस भटका रहे थे।
- पुलिस ने 3 महीने के अंदर 55 लोगों का डीएनए टेस्ट कराया, लेकिन मैच नहीं हुआ।
- आखिरी में घटनास्थल पर मिले चद्दर और आरोपी भाई का DNA टेस्ट करवाया गया।
- DNA मैच होते ही मामले का खुलासा हो गया। जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो मां से सब उगल दिया।
शातिर भाई से पुलिस ने ऐसे स्वीकार करवाया गुनाह
शातिर भाई ने पुलिस के सामने आसानी से अपना गुनाह कबूल नहीं किया। उसके शातिर अंदाज से ही इस बात का पता लगाया जा सकता है, जब उसने पुलिस से पूछ की कितने दिन की सजा होगी। जब पुलिस ने बताया कि नाबालिग होने की वजह से सजा नहीं होगी। उसकी बहन को भी सजा नहीं होगी और उसकी मां को भी हल्की-फुल्की सजा होगी, तब जाकर उसने अपना जुर्म कबूला।
ये खबर भी पढ़ें: गर्भवती महिलाओं के लिए अच्छी खबर: अब निजी केंद्र में भी करवा सकेंगी फ्री सोनोग्राफी; जानें क्या है पूरी प्रोसेस
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें