Advertisment

गर्मियों में यात्रियों को बड़ी राहत: MP के इन स्टेशन्स से होकर गुजरेगी रीवा-चर्लपल्ली समर स्पेशल ट्रेन, जानें समय और रूट

Rewa-Charlapalli Summer Special Train: रीवा से चर्लपल्ली के बीच गर्मियों में चलेगी समर स्पेशल ट्रेन। 24 अप्रैल से 25 मई तक हर गुरुवार और रविवार को RKMP, बीना, इटारसी से सफर करें।

author-image
Shashank Kumar
UP Summer Special Train

UP Summer Special Train

Rewa-Charlapalli Summer Special Train:गर्मियों की छुट्टियों में यात्रियों को सफर में किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए रेलवे ने एक और बड़ी घोषणा की है। पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल मंडल द्वारा रीवा और चर्लपल्ली के बीच समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह विशेष ट्रेन (Summer Special Train) 24 अप्रैल 2025 से 25 मई 2025 तक सप्ताह में दो बार चलेगी, जिससे उत्तर से दक्षिण की यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

Advertisment

प्रत्येक गुरुवार और रविवार को रीवा से होगी प्रस्थान

गाड़ी संख्या 01704 रीवा–चर्लपल्ली ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन 24 अप्रैल से शुरू होकर 25 मई 2025 तक प्रत्येक गुरुवार और रविवार को दोपहर 1:00 बजे रीवा स्टेशन से रवाना होगी। यह ट्रेन उसी दिन बीना (7:50 PM), रानी कमलापति (10:00 PM), और इटारसी (11:35 PM) होते हुए अगले दिन दोपहर 2:45 बजे चर्लपल्ली पहुंचेगी।

हर शुक्रवार और सोमवार को चर्लपल्ली से रवाना

इस विशेष ट्रेन की वापसी सेवा गाड़ी संख्या 01703 चर्लपल्ली–रीवा के रूप में चलेगी। यह ट्रेन 25 अप्रैल से 26 मई 2025 तक प्रत्येक शुक्रवार और सोमवार को शाम 4:55 बजे चर्लपल्ली से रवाना होगी। ट्रेन अगले दिन इटारसी (12:25 PM), रानी कमलापति (3:40 PM) और बीना (6:15 PM) होते हुए तीसरे दिन सुबह 3:30 बजे रीवा पहुंचेगी।

लंबे रूट में कई प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन

यह ट्रेन लंबी दूरी तय करते हुए कई महत्वपूर्ण स्टेशनों पर ठहरेगी। इसके मुख्य स्टॉप्स होंगे: चर्लपल्ली, जनगांव, काजीपेट, पेड्डापल्ली, मंचेराल, बेलमपल्ली, सिरपुर कागज नगर, बल्लारशाह, नागपुर, आमला, बैतूल, इटारसी, रानी कमलापति, बीना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना और रीवा।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  MP में कोयले पर सबसे बड़ी कार्रवाई: 10 से अधिक खदानें सील कर 30 टन अवैध कोयला हुआ जब्त, तीन माफिया गिरफ्तार

यात्रियों को मिलेगी बड़ी सुविधा

इस ट्रेन के संचालन से खास तौर पर रीवा, सतना, कटनी, भोपाल, इटारसी, नागपुर और दक्षिण भारत की ओर जाने वाले यात्रियों को बहुत राहत मिलेगी। गर्मियों में यात्रियों की संख्या में भारी इजाफा होता है और ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट लंबी हो जाती है, ऐसे में यह विशेष ट्रेन यात्रियों के लिए एक बड़ा वरदान साबित होगी।

रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे समय पर टिकट बुक कर लें ताकि यात्रा सुगम और सुरक्षित हो सके। गर्मियों के इस व्यस्त सीजन में यह समर स्पेशल ट्रेन यात्रियों के लिए एक शानदार तोहफा है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे ट्रेन की सही स्थिति की जानकारी NTES/139 से प्राप्त करें। विस्तृत समय-सारणी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएं या NTES ऐप का उपयोग करें।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  छिंदवाड़ा में शंकराचार्य की कथा: मंच पर आधे घंटे साथ बैठे सांसद बंटी साहू और नकुलनाथ, पर न बात हुई न नजरें मिलीं

Rewa Charlapalli Summer Special Train Rewa Charlapalli Train Timetable Summer Special Train 2025 RKMP to Charlapalli Train Itarsi Bina Train Summer Special Rewa to South India Train April May Rewa to Train Summer Vacation Indian Railways Summer Special Train
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें