Advertisment

Rewa Car Accident: रीवा में रोड पार कर रहे 6 लोगों को कार ने रौंदा, 4 लोगों की मौत, 2 गंभीर रूप से घायल

Rewa Car Accident: रीवा में तेंदुआ कोठार में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार ने रोड पार कर रहे 6 लोगों को कुचल दिया। 4 लोगों की मौके पर ही जान चली गई, वहीं 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

author-image
Rahul Garhwal
Rewa car accident 4 people died hindi news

हाइलाइट्स

  • स्कॉर्पियो ने 6 लोगों को रौंदा
  • 4 लोगों की मौत, 2 गंभीर
  • NH-30 तेंदुआ मोड़ पर हादसा
Advertisment

Rewa Car Accident: रीवा में एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने 6 लोगों को टक्कर मार दी। 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई। 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। स्कॉर्पियो ने लोगों को टक्कर तब मारी जब वे सड़क पार कर रहे थे। वहीं एक व्यक्ति बाइक से जा रहा था।

https://twitter.com/BansalNews_/status/1987520261592383973

हादसे के बाद सड़क पर पड़े रहे शव

एक्सीडेंट के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया। कुछ देर तक 3 लोगों के शव सड़क पर ही पड़े रहे।

छत्तीसगढ़ की स्कॉर्पियो

[caption id="attachment_928675" align="alignnone" width="1051"]rewa accident हादसे के बाद डैमेज कार[/caption]

Advertisment

स्कॉर्पियो छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले की बताई जा रही है जो रीवा से प्रयागराज की ओर जा रही थी। हादसे के बाद काफी देर तक रीवा-प्रयागराज मार्ग पर जाम लगा रहा। जाम खुलवाने में पुलिस-प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

एक ही परिवार के मृतक

मृतकों के नाम रामनरेश साकेत, रुचि साकेत और रंजना साकेत हैं। ये तीनों एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं।

भोपाल में दानिश चौराहे पर एक बोलेरो ने कई लोगों को रौंदा, गंभीर चोट आईं

Advertisment

Bhopal Car Accident: भोपाल में दानिश चौराहे पर एक तेज रफ्तार बोलेरो ने कई लोगों को रौंद दिया। लोगों को गंभीर चोट आई हैं। नर्मदापुरम रोड पर हुए हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Rewa car accident Rewa car accident 4 people died Rewa Scorpio car accident Rewa car accident hindi news Rewa car accident 4 people died hindi news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें