Rewa News: मध्यप्रदेश के अवधवेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा को प्रो. राजेंद्र कुमार कुड़रिया के रूप में नया कुलगुरु मिल गया है। कुलाधिपति (राज्यपाल) मंगुभाई पटेल ने प्रो. कुड़रिया के नियुक्ति के आदेश जारी किए है। प्रो. कुड़रिया वर्तमान में जबलपुर के शासकीय विज्ञान महाविद्याल में भौतिक शास्त्र के प्राध्यापक हैं।
ये भी पढ़ें: ED की तीसरे दिन सौरभ, चेतन और शरद से पूछताछ: केंद्रीय जेल में तीनों से 11 करोड़ कैश और 52 किलो सोना के बारे में सवाल
प्रो. कुड़रिया चार साल रहेंगे रीवा में कुलगुरु
कुलाधिपतति के आदेश के मुताबिक प्रो. कुड़रिया अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के कुलगुरु रहने के दौरान कालाविध चार साल या 70 वर्ष की आयु, जो भी पहले पूरी होगी, तब तक रहेगी।
मध्यप्रदेश विश्वविद्यालय अधिनियम, 1973 (क्रमांक 22 सन 1973) की धारा 13 की उपधारा (1) में दी गई शक्तियों को प्रयोग करते हुए राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने आदेश जारी किए हैं।
प्रो. राजेंद्र कुमार कुड़रिया की सेवा शर्तें एवं निबंधन विश्वविद्यालय के परिनयम-1के अनुसार शासित होंगी।
MP में शिक्षक भर्ती पर हाईकोर्ट का अहम फैसला: 45 से 60% अंक वाले कैंडिडेट्स सेकंड डिवीजन,आरक्षण छूट मामले में मांगा जवाब
MP HC Teacher Recruitment: मध्य प्रदेश में हाई स्कूल शिक्षक भर्ती मामले में हाईकोर्ट (जबलपुर) ने एक अहम आदेश सुनाया है। शुक्रवार को सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने भर्ती के लिए सेकंड डिवीजन क्राइटेरिया पर अपना आदेश दिया। कोर्ट ने कहा कि पात्रता परीक्षा में 45 प्रतिशत से 60 प्रतिशत तक अंक प्राप्त करने वालों को सेकंड डिवीजन माना जाएगा। इससे पहले सेकंड डिवीजन को लेकर विभिन्न विश्वविद्यालयों के अलग-अलग क्राइटेरिया के कारण विरोधाभास की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…