Rewa Airport DGCA License: रीवा एयरपोर्ट को DGCA से संचालन का लाइसेंस मिला है। इससे रीवा और आस-पास के क्षेत्रों में हवाई सेवा का सपना साकार होता दिख रहा है। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया है।
रीवा एयरपोर्ट को मिला DGCA से संचालन लाइसेंस: डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ला ने PM मोदी का जताया आभार#MPNews #RewaAirport #DGCA #PMModi #RajendraShukla @rshuklabjp https://t.co/qVfmLIvC6w
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) September 10, 2024
विंध्य क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण उपलब्धि
उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा है कि रीवा एयरपोर्ट को नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) द्वारा संचालन लाइसेंस प्रदान किया गया है। विंध्य क्षेत्र के नागरिकों के लिए हवाई यात्रा का सपना जल्द ही साकार होने जा रहा है। ये विंध्य क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण उपलब्धि है। रीवा एयरपोर्ट को आधिकारिक रूप से यात्री और मालवाहक उड़ानों के संचालन की अनुमति प्राप्त हो गई है।
क्षेत्र की आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक प्रगति को मिलेगी नई दिशा
डिप्टी सीएम ने कहा कि रीवा एयरपोर्ट विंध्य क्षेत्र की कनेक्टिविटी में सुधार करेगा। इसके साथ ही एमपी के आर्थिक विस्तार और विकास में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस लाइसेंस के साथ एयरपोर्ट से जल्द ही हवाई सेवाओं की शुरुआत हो जाएगी। इससे स्थानीय लोगों और व्यापापियों को बेहतर सुविधा मिलेगी।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि रीवा एयरपोर्ट का संचालन क्षेत्र के विकाल की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा। इससे विध्य क्षेत्र की आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक प्रगति को भी एक नई दिशा मिलेगी।
पीएम मोदी का किया आभार व्यक्त
डिप्टी सीएम शुक्ल ने इस उपलब्धि पर विंध्य क्षेत्र और पूरे मध्यप्रदेश के नागरिकों को बधाई दी है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू और सीएम मोहन यादव का आभार व्यक्त किया
ये खबर भी पढ़ें: राजधानी में अतिथियों का जमावड़ा: बाइक, कार, बस और ट्रेन में भर भरकर भोपाल पहुंच रहे अतिथि शिक्षक, सीएम हाउस का करेंगे घे
भोपाल में तेज बारिश: इन 7 जिलों में 8 इंच तक गिर सकता है पानी, पूरे MP में भारी बारिश का अलर्ट