/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/cm-news-5.jpg)
रीवा। Rewa Airport मुख्यमंत्री शिवराज और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विधिवत पूजन तथा मंत्रोच्चार के साथ पूरे विंध्य क्षेत्र के विकास को नई उड़ान देने वाले रीवा एयरपोर्ट का शिलान्यास तथा भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य और केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की अध्यक्षता में रीवा में हवाई अड्डे का शिलान्यास एवं महिला सम्मेलन का आयोजन किया। एयरपोर्ट के अलावा रीवा में सीएम ने एक और बड़ी घोषणा की है। इस अवसर पर उन्होंने घोषणा की कि भोपाल से लेकर सिंगरौली तक यानी भोपाल, दमोह, कटनी, रीवा, सीधी, सिंगरौली तक सीधा-सीधा विंध्य एक्सप्रेस वे बनाया जायेगा।"
शुरू हो जाएगा अधिग्रहण — Rewa Airport
आपको बता दें आज सीएम द्वारा एयरपोर्ट के शिलान्यास करने के बाद यहां भूमि अधिग्रहण का काम शुरू हो जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार इसके लिए जमीन उपलब्ध कराने के अलावा 255 एकड़ जमीन का अधिगहण भी किया जाएगा। इसके समय को लेकर संभावना ये जताई जा रही है कि एयरपोर्ट निर्माण कार्य जुलाई माह तक पूरा कर लिया जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार इसके लिए करीब 35 करोड़ का टेंडर पास हुआ है। अधिकारियों द्वारा मीडिया को दी गई जानकारी के अनुसार इसके लिए करीब 255 एकड़ और जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है।
14 सौ मीटर की हवाई पट्टी - Rewa Airport
शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर हुई बैठक में विधायक राजेंद्र शुक्ल ने बताया कि रीवा हवाई पट्टी के विस्तार का कार्य शुरू किया जा रहा है। इसमें 14 सौ मीटर की हवाई पट्टी को मजबूत किया जाएगा। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि इसका निर्माण कार्य जुलाई माह तक पूरा हो जाएगा। जिसके बाद ही रीवा में हवाई सेवा शुरू हो सकती है। आपको बता दें 14 सौ मीटर की इस हवाई पट्टी पर 72 सटर प्लेन का संचालन शुरू हो जाएगा।
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने केंद्रीय मंत्री श्री @JM_Scindia जी के साथ विधिवत पूजन तथा मंत्रोच्चार के साथ पूरे विंध्य क्षेत्र के विकास को नई उड़ान देने वाले रीवा एयरपोर्ट का शिलान्यास तथा भूमिपूजन किया। pic.twitter.com/TQ5wrZkYbv
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) February 15, 2023
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें