हाइलाइट्स
-
समिति अलग-अलग संभाग में करेगी बैठक
-
बैठक में खामियों को लेकर लेंगे फीडबैक
-
4 जुलाई तक संभागवार होगी बैठक
CG Congress Politics: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की विधानसभा और फिर लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद प्रदेश में नई लीडरशिप को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है।
वहीं केंद्रीय कांग्रेस प्रदेश जिन राज्यों में कांग्रेस बुरी तरह से हारी है, वहां पर समीक्षा के लिए कमेटी बनाकर समीक्षा करेगी।
छत्तीसगढ़ (CG Congress Politics) में भी एक समिति बनाई है। पूर्व केंद्रीय मंत्री वीरप्पा मोइली की छत्तीसगढ़ समिति के प्रमुख है।
मोइली का प्रदेश में दौरा 29 जून को संभावित माना जा रहा है। वे लोकसभा चुनाव में हुई कांग्रेस की हार की समीक्षा करेंगे। इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से चर्चा की जाएगी।
वहीं कार्यकर्ताओं से चर्चा के बाद इसकी रिपोर्ट केंद्रीय कांग्रेस को सौंपी जाएगी।
समिति 4 जुलाई तक समीक्षा
कांग्रेस (CG Congress Politics) की हार को लेकर मैराथन समीक्षा का दौर 29 जून से शुरू हो सकता है। पूर्व केंद्रीय मंत्री वीरप्पा मोइली का 29 जून का संभावित दौरा है।
वे 29 जून को आते हैं तो उनकी समिति 4 जूलाई तक प्रदेश में समीक्षा बैठक करेंगे। समीक्षा बैठक में जो भी वजह और समस्याएं सामने आएगी, उसकी रिपोर्ट तैयार कर आलाकमान को सौंपी जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें: Speaker Election in LokSabha: ओम बिड़ला होंगे लोकसभा के स्पीकर , 11:30 बजे करेंगे नामांकन दाखिल
सभी संभागों में होगी चर्चा
पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस (CG Congress Politics) नेता वीरप्पा मोइली की अगुवाई में गठित कमेटी 29 जून छत्तीसगढ़ आ सकती है।
कमेटी में अन्य सदस्य हरीश चौधरी भी मौजूद रहेंगे। मोइली की समिति 29 जून से 4 जुलाई तक छत्तीसगढ़ में समीक्षा करेगी।
इस दौरान प्रदेश के पांचो संभाग (CG Congress Politics) के नेताओं के साथ अलग-अलग बैठक की तैयारी की जा रही है। बैठक में संभागवार खामियों समेत कई बिंदुओं पर फीडबैक लिया जाएगा। जिसकी रिपोर्ट तैयार की जाएगी।