Advertisment

MP News; तहसीलदार मंच से सस्पेंड, किसान की जमीन का नहीं किया सीमांकन, नाराज मंत्री का ऑनस्पाट फरमान

MP News: तहसीलदार मंच से सस्पेंड, किसान की जमीन का नहीं किया सीमांकन, नाराज मंत्री करण सिंह वर्मा का ऑनस्पाट फरमान

author-image
BP Shrivastava
MP News

MP News: मध्यप्रदेश के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने सीहोर में बुधवार को बड़ा फरमार सुना दिया। मंत्री वर्मा ने निपानिया तहसीलदार को मंच से ही सस्पेंड कर दिया। तहसीदार पर एक किसान ने सीमांकन ना करने का आरोप लगाया। जिसकी जानकारी मंत्री तक पहुंची, जिस पर मंत्री वर्मा ने ये एक्शन लिया (MP News) है।

Advertisment

[caption id="attachment_673783" align="alignnone" width="580"]publive-image सीहोर के जावर में सभा को संबोधित करते राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा।[/caption]

'45 दिन में सीमांकन नहीं होने के लिए तहसीलदार जिम्मेदार'

राजस्व मंत्री वर्मा ने मंच से संबोधन के दौरान निपानिया के किसान रमेश द्वारा समय सीमा में सीमांकन नहीं किए जाने की शिकायत करने पर नायब तहसीलदार चंचल जैन को सस्पेंड करने की बात कही।
नाराज मंत्री ने कहा, 45 दिन में सीमांकन नहीं किया तो इसके लिए तहसीलदार जिम्मेदार हैं। उन्होंने मंच से ही पूछा कौन है निपानिया का तहसीलदार तो चंचल जैन ने अपना परिचय दिया। जिस पर मंत्री ने कहा, उन्हें स्पाट सस्पेंड किया जाता है। इसके बाद मंत्री वर्मा ने कहा, जो अधिकारी उत्कृष्ट कार्य करेंगे उन्हें सम्मानित किया जाएगा तथा जो अधिकारी-कर्मचारी कार्य में लापरवाही बरतेंगे उनके विरुद्ध कार्यवाही (MP News) होगी।

जाति पर यह बोले राजस्व मंत्री

मंत्री वर्मा ने कहा, देश में रहने वाले हर व्यक्ति को अपनी केवल एक ही जाति याद रखनी चाहिए और वह जाति है हिंदुस्तानी। जावर में आयोजित जिला स्तरीय अस्पृश्यता निवारण सद्भावना शिविर एवं सहभोज कार्यक्रम में मंत्री वर्मा ने कहा, एक सभ्य समाज वह होता है जिसमें व्यक्ति का गुणों के आधार पर सम्मान होता है, जाति के आधार पर (MP News) नहीं।

Advertisment

उन्होंने कहा कि आमजन की राजस्व संबंधी कार्यों के निपटारे के लिए प्रदेश में दो बार राजस्व महाअभियान चलाया गया। इसमें आमजन की राजस्व संबंधी कार्यों नामांतरण, सीमांकन, बंटवारा एवं अन्य राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया (MP News) गया।

सोयाबीन की फसल का सर्वे कराने के निर्देश

मंत्री वर्मा ने कहा, जिन किसानों की सोयाबीन की फसल बारिश के कारण खराब हुई है उनका सर्वे कराने के निर्देश दिए गए हैं। सर्वे के पश्चात किसानों को फसल बीमा उपलब्ध कराया जाएगा।

राजस्व मंत्री ने कहा, सरकार किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सोयाबीन की फसल खरीदेगी। इसके लिए सभी संबंधित अधिकारियों को फसल खरीदी के लिए सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर ने कहा, सरकार द्वारा पिछड़ी जातियों के लोगों को आगे बढ़ाने के लिए काम किया जा रहा (MP News) है।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  भोपाल: पदक विजेताओं का सम्मान, हॉकी प्लेयर विवेक सागर का सम्मान, रूबीना फ्रांसिस भी हुईं सम्मानित

अंतरजातीय विवाह करने वाले 4 दंपतियों को राशि भेंट

कार्यक्रम के दौरान राजस्व मंत्री वर्मा ने अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत 4 दंपतियों को प्रोत्साहन राशि और प्रमाण प्रमाण पत्र वितरित किए। जानकारी के मुताबिक, अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत विवाह करने वाले दंपति को अनुसूचित जाति एवं जनजाति विभाग द्वारा 2 लाख रुपए की राशि प्रदान की जाती है। कार्यक्रम में नए 4 दंपतियों को 8 लाख प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। इस मौके पर राजस्व मंत्री वर्मा ने निबंध तथा भाषण प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित (MP News) किए।

ये भी पढ़ें: नवनियुक्त मुख्य सचिव अनुराग जैन पहुंचे भोपाल, एयरपोर्ट पर भोपाल कमिश्नर और कलेक्टर ने किया स्वागत

Advertisment
madhya pradesh MP news मध्यप्रदेश एमपी न्यूज sehore news सीहोर न्यूज Revenue Minister Karan Singh Verma Nipaniya Tehsildar निपानिया तहसीलदार राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें