Advertisment

राजस्व मंत्री ने कहा कोविड महामारी के रोकथाम में स्वास्थ्य कर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान, किया सम्मानित

राजस्व मंत्री ने कहा कोविड महामारी के रोकथाम में स्वास्थ्य कर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान, किया सम्मानित

author-image
News Bansal
राजस्व मंत्री ने कहा कोविड महामारी के रोकथाम में स्वास्थ्य कर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान, किया सम्मानित
Image source: cg dpr

रायपुर: प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा है कि कोरोना महामारी की रोकथाम एवं इलाज में स्वास्थ्य कर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों ने दिन-रात काम किया है। राजस्व मंत्री ने कोरबा में कोरोना वारियर्स का सम्मान समारोह में सम्मानित करते हुए उपरोक्त बातें कही।

Advertisment

राजस्व मंत्री ने कोरोना वारियर्स के सम्मान समारोह में कहा कि कोरबा में कोरोना फैलने की प्रारंभिक स्थिति में भी स्वास्थ्य कर्मियों ने जोखिम उठाकर लोगों को बीमारी से बचाने में अद्वितीय योगदान दिया। उन्होंने कहा कि हम सभी स्वास्थ्य कर्मियों का हृदय से सम्मान करते हैं। राजस्व मंत्री ने कोरोना काल में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों एवं अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र एवं समृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर नगर पालिक निगम कोरबा के महापौर राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्याम सुन्दर सोना सहित प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के पदाधिकारी सहित जनप्रतिनिधि एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

covid 19 chattisgarh news corona virus update chattisgarh dpr corona pandemic health workers contribute significantly Kovid epidemic honored Revenue Minister
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें