Advertisment

इंदौर में रिटायर्ड हाईकोर्ट जज बने शिकार: गूगल पर सर्च किया रिफंड के लिए स्विगी का नंबर, हो गई 99 हजार की ठगी

Retired High Court Judge Cheated: इंदौर के खजराना इलाके में एक हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज ठगी का शिकार हो गए। मंगलवार को उन्होंने

author-image
Aman jain
Retired High Court Judge Cheated

Retired High Court Judge Cheated

Retired High Court Judge Cheated: इंदौर के खजराना इलाके में एक हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज ठगी का शिकार हो गए। मंगलवार को उन्होंने स्विगी से पैसे रिफंड कराने के लिए गूगल पर नंबर सर्च किया और उस पर कॉल किया। कॉल रिसीव करने वाले व्यक्ति ने प्रोसेस के नाम पर उनसे करीब 99 हजार रुपए की ठगी कर ली है। पुलिस को मामले की जानकारी मिलने के बाद कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Advertisment

खजराना पुलिस ने दी जानकारी (Retired High Court Judge Cheated)

खजराना पुलिस के अनुसार, यह घटना पुष्प विहार एक्सटेंशन के निवासी और रिटायर्ड हाईकोर्ट जस्टिस अनिल शर्मा के साथ हुई। उन्होंने पुलिस को बताया कि स्विगी की हेल्पलाइन का नंबर गूगल पर सर्च करने के बाद उनसे 99 हजार रुपए की ठगी हो गई। मंगलवार को उन्होंने स्विगी पर किए गए ऑर्डर का रिफंड न मिलने पर कस्टमर केयर नंबर खोजा, जिसके बाद यह ठगी हुई।

यह भी पढ़ें- पटवारी ने श्योपुर कलेक्टर को दी चेतावनी: एमपी के कांग्रेस चीफ ने कहा- कलेक्टर कितनी भी चाकरी करो, गड़बड़ की तो…

ऐसे हुए ठगी का शिकार (Retired High Court Judge Cheated)

आपको बता दें कि कॉल रिसीव करने वाले ने प्रोसेस के नाम पर जज से कई तरह की बातें कीं और उनके मोबाइल की स्क्रीन शेयर करवा ली।

Advertisment

उसने एनी-डेस्क ऐप का उपयोग करके जज के मोबाइल को एक्सेस किया और उनके बैंक खाते से करीब 99 हजार रुपए एसबीआई खाते में ट्रांसफर कर लिए। जब खाते से पैसे कटने का मैसेज आया, तब जज को ठगी का एहसास हुआ। उन्होंने तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क किया और फिर पुलिस को घटना की जानकारी दी, जिसके आधार पर प्राथमिक शिकायत दर्ज कर ली गई है।

यह भी पढ़ें- भोपाल में बीजेपी नेता की दबंगई: कलियासोत नहर का सफाई कार्य रुकवाया, सिंचाई विभाग की महिला SDO से अभद्रता, FIR

MP news mp indore news MP Indore News in Hindi Retired High Court judge Search Swiggy number on Google
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें