Advertisment

इंदौर में धर्मेंद्र सिंह भदौरिया के ठिकानों पर छापा: 18 करोड़ 50 लाख की संपत्ति मिली, 4 किलो सोना और 7 किलो चांदी बरामद

Dharmendra Bhadauria Lokayukta Police Raid: इंदौर में रिटायर्ड आबकारी अधिकारी धर्मेंद्र सिंह भदौरिया के 8 ठिकानों पर लोकायुक्त ने छापा मारा। भदौरिया के पास 18 करोड़ 50 लाख रुपये की संपत्ति मिली है। 1 करोड़ 5 लाख कैश भी मिला है।

author-image
Rahul Garhwal
MP Lokayukta Raid: रिटायर्ड आबकारी अधिकारी के बेटों और बेटी के लॉकर से 3.85 करोड़ रुपए का सोना-हीरा जब्त

हाइलाइट्स

  • धर्मेंद्र भदौरिया के पास मिली 18 करोड़ 50 लाख की संपत्ति
  • 8 ठिकानों पर लोकायुक्त पुलिस का छापा
  • 1 करोड़ 5 लाख कैश मिला
Advertisment

Dharmendra Bhadauria Lokayukta Police Raid: मध्यप्रदेश लोकायुक्त ने रिटायर्ड आबकारी अधिकारी धर्मेंद्र भदौरिया के 8 ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की। इंदौर में कैलाश कुंज, बिजनेस स्काई पार्क सहित 7 और ग्वालियर में इंद्रमणि नगर के घर पर सर्चिंग की गई। धर्मेंद्र सिंह के पास 18 करोड़ 50 लाख रुपये की संपत्ति मिली है। लोकायुक्त पुलिस को सर्चिंग में अब तक 1 करोड़ 5 लाख कैश मिला है। इसमें 5 लाख रुपये की फॉरेन करंसी भी शामिल है।

4 किलो सोना और 7 किलो चांदी

धर्मेंद्र भदौरिया के ठिकानों से 4 किलो 221 ग्राम सोना और 7 किलो 128 ग्राम चांदी बरामद हुई है। सोने की कीमत 5 करोड़ 48 लाख रुपये है। वहीं चांदी 8 लाख की है।

आवास से 12 करोड़ 51 लाख से ज्यादा खर्च

धर्मेंद्र सिंह भदौरिया के पास 2 करोड़ 23 लाख के दूसरे सामान मिले हैं। 9 करोड़ 66 लाख की चल-अचल संपत्ति मिली है। जमीन के दस्तावेज, बैंक में 3 लॉकर हैं। ग्वालियर में पैतृक घर 22 लाख 78 हजार का है। 4700 वर्गफीट पर बंगला बना है जिसकी कीमत 3 करोड़ 36 लाख रुपये है। आवास से 12 करोड़ 51 लाख से ज्यादा खर्च के सबूत मिले हैं। बेटी और दामाद के नाम पर साढ़े 6 लाख की संपत्ति है। 3 फ्लैट की कीमत 1 करोड़ 92 लाख है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: कफ सिरप के बाद एंटीबायोटिक दवा एजीथ्रोमाइसिन में मिले कीड़े: पूरे MP में सप्लाई पर रोक, ग्वालियर से सैंपल भोपाल भेजे

गोपनीय शिकायत पर कार्रवाई

लोकायुक्त DSP सुनील तालान ने बताया कि गोपनीय शिकायत के आधार पर ये कार्रवाई हो रही है। इंदौर के ठिकानों पर सर्चिंग में उज्जैन और इंदौर के अफसर शामिल हैं। धर्मेंद्र सिंह भदौरिया को सर्विस के दौरान वेतन और भत्तों के रूप में करीब 2 करोड़ रुपये मिले थे। शुरुआती जांच में करीब 8 करोड़ रुपए के खर्च और इन्वेस्टमेंट के सबूत सामने आए हैं।

[caption id="attachment_915703" align="alignnone" width="640"]dharmendra retire धर्मेंद्र भदौरिया के रिटायरमेंट की तस्वीर[/caption]

Advertisment

साल 2020 में सस्पेंड हुए थे धर्मेंद्र भदौरिया

धर्मेंद्र भदौरिया को 2020 में शराब के ठेकों की नीलामी में लापरवाही की वजह से उनको सस्पेंड किया गया था। नीलामी समय पर नहीं होने की वजह से उनके खिलाफ एक्शन लिया गया था।

MP Pensioners DR: मध्यप्रदेश के पेंशनर्स को 55 प्रतिशत महंगाई राहत देने का आदेश जारी, जानें किस महीने से होगा भुगतान

MP Pensioners DR: मध्यप्रदेश के साढ़े 4 लाख से ज्यादा पेंशनरों को अब हर महीने 55 प्रतिशत की दर से महंगाई राहत मिलेगी। मध्यप्रदेश सरकार ने आदेश जारी कर दिया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में 14 अक्टूबर, मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में 2 प्रतिशत महंगाई राहत बढ़ाने का फैसला लिया था। इसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने सहमति दे दी थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Advertisment
Retired Excise Officer Dharmendra Singh Bhadauria in Indore Retired Excise Officer Dharmendra Singh Bhadauria Raid at the house of Retired Excise Officer Dharmendra Singh Bhadauria Indore Dharmendra Singh Bhadauria Lokayukta Police raid
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें