Advertisment

Riya Rajak Death Case: पूर्व डीएसपी के बेटे ने किया था हर्ष फायर, अब दोनों लापता, तलाश में जुटी पुलिस

Riya Rajak Death Case: भोपाल के कोलार इलाके में दशहरा के दिन हुई हर्ष फायरिंग में 10 वर्षीय रिया रजक की मौत हुई थी।

author-image
anjali pandey
Riya Rajak Death Case: पूर्व डीएसपी के बेटे ने किया था हर्ष फायर, अब दोनों लापता, तलाश में जुटी पुलिस

Ria Rajak Death Case: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कोलार क्षेत्र के शशि हाइटेक सिटी राजहर्ष कॉलोनी में दशहरा उत्सव के दौरान हुई हर्ष फायरिंग के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। रिटायर्ड डीएसपी श्यामलाल यादव के बेटे द्वारा की गई गोलीबारी में 10 वर्षीय रिया रजक की मौत हुई थी। फोरेंसिक रिपोर्ट में इसकी पुष्टि होने के बाद से ही रिटायर्ड डीएसपी और उनका बेटा दोनों लापता हैं।

Advertisment

यह है मामला

पुलिस के मुताबिक, डीके-4 निवासी श्यामलाल यादव के नाम पर दर्ज लाइसेंसी 315 बोर की राइफल से उनके बेटे ने दशहरे के दिन हर्ष फायर किया था। उसी दौरान चली गोली पास ही मौजूद मासूम रिया रजक को जा लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी।

ये भी पढ़ें: MP Weather Update: लो प्रेशर एरिया से बदला मौसम, धार, सतना समेत 9 जिलों में बारिश, 4 दिन तक रहेगा ज्यादा असर

जांच में हुआ खुलासा

घटना के बाद राइफल को जब्त कर एफएसएल सागर लैब भेजा गया था। रिपोर्ट में यह स्पष्ट हुआ कि रिया की मौत यादव की राइफल से चली गोली से हुई। जांच के दौरान पुलिस ने क्राइम सीन को रीक्रिएट (पुनः निर्मित) भी किया था। प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या (IPC 304A) का मामला दर्ज किया था। हालांकि, फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद अब आरोपी की पहचान स्पष्ट हो गई है।

Advertisment

कोलार थाना प्रभारी संजय सोनी ने बताया कि रिटायर्ड डीएसपी यादव के घर पर ताला लगा मिला, और परिवार के सभी सदस्य घर से गायब हैं। उनके मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ हैं। पुलिस अब उनकी कॉल डिटेल और लोकेशन ट्रेस कर रही है। अधिकारियों के अनुसार, रिटायर्ड डीएसपी यादव की गिरफ्तारी जरूरी है क्योंकि राइफल उनके नाम पर रजिस्टर्ड है। उनसे पूछताछ के बाद ही बेटे की गिरफ्तारी की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।

ये भी पढ़ें: Latest Update: विश्न मनाएगा पोलियो दिवस, MP में मतदाता सूची में सुधार का अंतिम दिन, CG में नक्सली करेंगे आंदोलन

bhopal news mp crime news रिया रजक मौत केस रिटायर्ड डीएसपी भोपाल हर्ष फायरिंग केस Ria Rajak Case DSP Son Accused Harsh Firing Bhopal FSL Report Bhopal Madhya Pradesh Police Investigation
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें