Advertisment

आम आदमी को मिली बड़ी राहत: सब्जियों-फलों के दाम घटे, 6 साल में सबसे कम हुई महंगाई! RBI ने ब्याज दरों में की कटौती

April 2025 Retail Inflation Record Low RBI Relief Food Prices: अप्रैल 2025 में खुदरा महंगाई गिरकर 3.16% पर पहुंच गई, जो 6 वर्षों में सबसे कम है। सब्जियों-फलों के दाम घटे और खाद्य महंगाई 1.78% रही। RBI ने ब्याज दरें घटाई और महंगाई नियंत्रण में बताया।

author-image
Shashank Kumar
Retail Inflation Record In April

Retail Inflation Record In April

Retail Inflation In April: अप्रैल 2025 में खुदरा महंगाई दर गिरकर सिर्फ 3.16% पर आ गई है, जो बीते 6 वर्षों में सबसे निचला स्तर है। यह आंकड़ा आम जनता के लिए बड़ी राहत लेकर आया है, खासकर ऐसे वक्त में जब घरेलू बजट पर महंगाई का सीधा असर पड़ता है। सब्जियों, फलों, दालों और अन्य प्रोटीन युक्त खाद्य वस्तुओं के दामों में गिरावट इसका प्रमुख कारण रहा।

Advertisment

मार्च 2025 में यह दर (Retail Inflation) 3.34% थी, जबकि अप्रैल 2024 में 4.83% थी। इससे पहले जुलाई 2019 में खुदरा महंगाई 3.15% पर पहुंची थी। वहीं, खाद्य महंगाई की दर भी अप्रैल में गिरकर 1.78% हो गई, जो मार्च में 2.69% और पिछले साल इसी महीने में 8.7% थी।

[caption id="attachment_816453" align="alignnone" width="1134"]Retail Inflation Record In April Retail Inflation Record In April 2025[/caption]

ट्रांसपोर्टेशन और टेलीकॉम में महंगाई दर

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल में ट्रांसपोर्टेशन और टेलीकॉम की महंगाई दर 3.73 प्रतिशत दर्ज की गई, जो मार्च के 3.36 प्रतिशत से अधिक है। इसके अलावा, ईंधन और बिजली की महंगाई दर में भी तेजी से वृद्धि हुई और यह मार्च के 1.42 प्रतिशत से बढ़कर अप्रैल में 2.92 प्रतिशत तक पहुंच गई। वहीं, स्वास्थ्य महंगाई दर अप्रैल में लगभग स्थिर रही और 4.25 प्रतिशत दर्ज की गई, जो मार्च में 4.26 प्रतिशत थी।

Advertisment

RBI के लिए बड़ी राहत, ब्याज दरों में हुई कटौती

भारतीय रिजर्व बैंक के लिए भी यह स्थिति संतोषजनक है, क्योंकि उसका लक्ष्य खुदरा महंगाई को 4% (प्लस-माइनस 2%) के दायरे में बनाए रखना होता है। हाल ही में RBI ने 50 बेसिस पॉइंट्स की कटौती करते हुए ब्याज दरों को कम किया है। इससे बाजार में लोन लेना सस्ता हुआ है और आर्थिक गतिविधियों को रफ्तार मिली है।

RBI ने आने वाले वित्त वर्ष 2025-26 के लिए महंगाई दर औसतन 4% रहने का अनुमान जताया है। चारों तिमाहियों में महंगाई कुछ इस तरह रहेगी – Q1: 3.6%, Q2: 3.9%, Q3: 3.8% और Q4: 4.4%।

महंगाई को कैसे कंट्रोल करता है RBI?

महंगाई को नियंत्रित करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक विभिन्न मौद्रिक उपकरणों का प्रयोग करता है, जैसे – रेपो रेट, रिवर्स रेपो रेट, CRR, SLR और ओपन मार्केट ऑपरेशन। जब RBI रेपो रेट बढ़ाता है, तो कर्ज महंगा हो जाता है, जिससे बाजार में पैसे की आपूर्ति घटती है और मांग कम होती है। इससे कीमतों पर नियंत्रण पाया जाता है।

Advertisment

RBI न केवल मौद्रिक नीति से, बल्कि समय-समय पर महंगाई पर अनुमान जारी कर लोगों की उम्मीदों को भी नियंत्रित करता है। इससे बाजार स्थिर रहता है और आम आदमी को भरोसा मिलता है।

ये भी पढ़ें:  Sudhir Chaudhary New Show: आज तक छोड़ चुके सुधीर चौधरी दूरदर्शन पर करेंगे नया शो, जानें क्या होगा नाम, कितने बजे आएगा ?

आर्थिक स्थिरता का संकेत और भविष्य की उम्मीदें

RBI समय-समय पर महंगाई के अनुमान और अपनी भविष्य की रणनीति को जनता और बाजार के सामने रखता है> इससे लोगों की उम्मीदों पर नियंत्रण रहता है और बाज़ार स्थिर बना रहता है। खुदरा महंगाई का इस स्तर तक गिरना न सिर्फ आम लोगों की जेब को राहत देगा, बल्कि यह देश की आर्थिक स्थिरता का भी स्पष्ट संकेत है। इसके चलते आने वाले दिनों में बाजार में निवेश और उपभोग बढ़ने की संभावना है, जिससे रोजगार और विकास के अवसर भी बन सकते हैं। 

Advertisment

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज जुड़े रहें और हमें FacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें।

ये भी पढ़ें:  CG Bilaspur High Court: बिलासपुर हाईकोर्ट की डबल बेंच का बड़ा फैसला, कर्मचारियों को सुनवाई का मिलेगा अधिकार

food inflation Inflation rate April 2025 retail inflation news RBI interest rate retail price index inflation news india hindi common man relief Indian economy update April CPI report Retail Inflation Record  In April
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें