Advertisment

Retail Inflation: आम आदमी को महंगाई से नहीं मिली राहत, खाने-पीने का सामान हुआ महंगा

Retail Inflation जनता को महंगाई के मोर्चे पर फरवरी में भी राहत नहीं मिली है. खुदरा महंगाई दर में इस बार भी मामूली गिरावट आई है.

author-image
Rohit Sahu
Retail Inflation: आम आदमी को महंगाई से नहीं मिली राहत, खाने-पीने का सामान हुआ महंगा

   हाइलाइट्स

  • महंगाई के मामले में जनता को मामूली राहत
  • फरवरी में खुदरा महंगाई दर में मामूली गिरावाट 
  • सलाना आधार पर 1.35 प्रतिशत की कमी आई
Advertisment

Retail Inflation: आम जनता को महंगाई से फरवरी में भी राहत नहीं मिल पाई है. खुदरा महंगाई दर (Retail Inflation) में इस बार भी मामूली गिरावट आई है.

फरवरी में महंगाई दर पर आधारित कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) घटकर 5.09 फीसदी पर आया है. पिछले महीने यह 5.1 फीसदी पर था.

वहीं एक साल पहले फरवरी 2023 में रिटेल इंफ्लेशन 6.44 फीसदी पर था. कुल मिलाकर सालाना आधार पर 1.35 प्रतिशत की कमी आई है. इसके साथ ही खाने पीने की चीजों की कीमत भी बढ़ गई है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: RBI on Paytm: Paytm ऐप यूजर्स को बड़ी राहत, दुकानदारों के लिए डेडलाइन के बाद भी जारी रहेंगी Paytm की ये सेवाएं 

   खाने पीने का सामान हुआ महंगा 

Fmcg companies can price hike of consumer products in 2024 know reason | महंगा होगा खाने-पीने का सामान, दाम बढ़ाने की तैयारी में FMCG कंपनियां | Money9 Hindi

सांख्यिकी मंत्रालय ने फरवरी माह के लिए ग्राहक प्राइस इंफ्लेशन (Consumer Price Inflation) का आंकड़ा जारी किया है. इस डेटा के मुताबिक फरवरी 2024 में खुदरा महंगाई दर (Retail Inflation) 5.09 प्रतिशत रही है.

खुदरा महंगाई दर में भले ही कमी आई हो लेकिन खाद्य महंगाई दर में उछाल आया है. खाद्य महंगाई दर फरवरी 2024 में 8.66 प्रतिशत पर जा पहुंची है.

Advertisment

जनवरी 2024 में 8.30 प्रतिशत और फरवरी 2023 में 5.95 प्रतिशत रही थी. खाद्य महंगाई दर ने आरबीआई की चिंता को बढ़ा दी है.

   सब्जियों  30 फीसदी से ज्यादा की महंगी 

महंगाई ने बिगाड़ा 'जायका', टमाटर के बाद हरी सब्जियों के भी दाम आसमान छू रहे; ग्राहक-विक्रेता दोनों परेशान - people are worried due to tomato vegetable price increase in ...

खाद्य महंगाई दर में बढ़ोतरी से सबसे ज्यादा साग-सब्जियों और दालों की कीमतों में असर हुआ है. साग-सब्जियों की महंगाई दर फरवरी 2024 में 30.25 प्रतिशत रही है. जो जनवरी में 27.03 प्रतिशत रही थी.

दालों की महंगाई दर 18.90 प्रतिशत रही है.जो जनवरी में 19.54 प्रतिशत थी. अनाज और उससे जुड़े प्रोडक्ट्स की महंगाई दर 7.60 फीसदी रही है जो जनवरी में 7.83 प्रतिशत रही थी.

Advertisment

मसालों की महंगाई दर फऱवरी में 13.51 प्रतिशत रही है जो जनवरी में 16.36 फीसदी रही थी. फलों की महंगाई दर 4.83 प्रतिशत तो चीनी की 7.48 प्रतिशत रही है.

   महंगाई दर को 4 प्रतिशत तक लाने का लक्ष्य 

RBI MPC LIVE: Original aim of Rs 2000 note withdrawal largely met, says Das | Finance News - Business Standard

हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा है कि भले ही जनवरी महीने में महंगाई दर में कमी आई हो लेकिन महंगाई को लेकर चिंताएं अभी भी बनी हुई है.

उन्होंने कहा कि वैश्विक भू-राजनीतिक अनिश्चितता के साथ सप्लाई - चेन भी चुनौती है साथ ही खाद्य वस्तुओं की कीमतें भी चिंता का कारण बनी हुई है.

Advertisment

आरबीआई गवर्नर ने कहा महंगाई दर जनवरी में घटकर घटकर 5.1 प्रतिशत पर आ चुकी है लेकिन ये आरबीआई के 4 प्रतिशत के लक्ष्य से दूर है. उन्होंने कहा कि आरबीआई का लक्ष्य महंगाई दर को 4 प्रतिशत तक लाना है.

Advertisment
चैनल से जुड़ें