Advertisment

7 राज्यों की 13 सीटों पर उपचुनाव के रिजल्ट: बंगाल में ममता मैजिक, बिहार में निर्दलीय ने किया खेला, BJP को जोर का झटका

Assembly By-Election Result: 7 राज्यों की 13 सीटों पर उपचुनाव के रिजल्ट, बंगाल में ममता मैजिक, बिहार में निर्दलीय ने किया खेला

author-image
BP Shrivastava
7 राज्यों की 13 सीटों पर उपचुनाव के रिजल्ट: बंगाल में ममता मैजिक, बिहार में निर्दलीय ने किया खेला, BJP को जोर का झटका

हाइलाइट्स

  • पश्चिम बंगाल में बीजेपी के 3 सीटों का घाटा
  • हिमाचल-उत्तराखंड में कांग्रेस को 3 सीटों का फायदा
  • मप्र के अमरवाड़ा में बीजेपी के कमलेश शाह जीते
Advertisment

Assembly By-Election Result: 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के रिजल्ट घोषित हो गए हैं। इन नतीजों में पश्चिम बंगाल बीजेपी को बड़ा झटका लगा है।

यहां सीएम ममता बनर्जी का जादू चला है। बंगाल में बीजेपी को 3 सीटों का घाटा हुआ है। जबकि कांग्रेस और टीएमसी ने 4-4 सीटें जीती हैं। बीजेपी को 2 सीटों पर जीत मिली है।

जालंधर सीट आम आदमी पार्टी जीत चुकी है। पश्चिम बंगाल की सभी चार सीटें टीएमसी ने जीत ली हैं।

Advertisment

हिमाचल प्रदेश में मुकाबला 2-1 का रहा है, जहां 2 सीटों पर सत्ताधारी कांग्रेस जीती और एक पर बीजेपी ने विजय दर्ज की है।

हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर ने कड़े मुकाबले में देहरा सीट से बीजेपी उम्मीदवार को 9399 मतों से हरा दिया।

इसी तरह मप्र की अमरवाड़ा सीट पर बीजेपी के कमलेश शाह ने कांग्रेस के धीरेन सिंह इनवती को 3027 वोटों से मात दी है।

Advertisment

कमलेश पहले इसी सीट पर कांग्रेस के टिकट पर जीते थे, बाद में बीजेपी में शामिल हुए और उपचुनाव में जीत हासिल की।

किस राज्य में किसने जीती कितनी सीटें

publive-image

उत्तराखंड में कांग्रेस को एक सीट का फायदा

उत्तराखंड में मंगलौर और बद्रीनाथ दो सीटों पर उपचुनाव हुआ। इन सीटों पर पहले क्रमश: कांग्रेस और बसपा का कब्जा था।

बद्रीनाथ सीट पर कांग्रेस के लखपत सिंह बुटोला ने करीब 5 हजार से अधिक वोटों से बीजेपी के राजेंद्र भंडारी को हराया।

Advertisment

राजेंद्र भंडारी ही पहले यहां से विधायक थे, लेकिन बाद में वे बीजेपी में शामिल हो (Assembly By Election Result) गए।

वहीं मंगलौर सीट जो बसपा विधायक सरबत करीम अंसारी के निधन के बाद खाली हुई थी, उस सीट पर पर कांग्रेस के काजी निजामुद्दीन ने बाजी मारी और कड़े मुकाबले में उन्होंने बीजेपी के करतार सिंह भड़ाना को 400 से अधिक वोटों से हराया।

काजी निजामुद्दीन इस सीट पर पूर्व में 3 बार कांग्रेस के विधायक रह चुके हैं।

हिमाचल प्रदेश में तीन में से दो पर कांग्रेस जीती

हिमाचल प्रदेश (Assembly By Election Result) की तीन सीटों में से 2 सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है।

देहरा सीट से सीएम सुक्खू की पत्नी 9399 वोटों से चुनाव जीतीं तो वहीं नालागढ़ सीट से कांग्रेस के हरदीप सिंह बावा ने बीजेपी के केएल ठाकुर को करीब 9 हजार वोटों के अंतर से हराया।

हमीरपुर में बीजेपी के आशीष शर्मा ने कांग्रेस के पुष्पेंद्र वर्मा को कड़े मुकाबले में 1571 वोटों से हराया। पहले ये तीनों सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों के कब्जे में थीं।

पश्चिम बंगाल में TMCने किया क्लीनस्वीप

publive-image

पश्चिम बंगाल की चार विधानसभा सीटों (Assembly By Election Result) पर सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस(TMC) ने क्लीन स्वीप किया है।

रायगंज, बागदा, राणाघाट और मानिकतला सीट पर टीएमसी कैंडिडेट्स ने जीत दर्ज की है।

रायगंज सीट से टीएमसी प्रत्याशी कृष्णा कल्याणी ने बीजेपी उम्मीदवार मानस कुमार घोष को 49 हजार वोटों से ज्यादा के अंतर से हराया।

वहीं बागदा सीट पर टीएमसी की कैंडिडेट्स मधुपर्णा ठाकुर ने 33455 वोटों से विजय हासिल की।

इसके अलावा राणाघाट से टीएमसी के मुकुट मणि ने बीजेपी के मनोज कुमार बिस्वास को करीब 39 हजार वोटों से शिकस्त दी।

मानिकतला सीट पर टीएमसी की सुप्ती पांडे ने बीजेपी के कल्याण चौबे को 41406 वोटों से हराया।

मध्य प्रदेश में बीजेपी के कमलेश शाह जीते

publive-image

मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा सीट (Assembly By Election Result) पर कड़े मुकाबले में बीजेपी कैंडिडेट कमलेश शाह ने जीत हासिल की है।

बीजेपी से कमलेश शाह 3027 वोटों से जीत गए हैं। कमलेश ने कांग्रेस से धीरन शाह हराया है।

2023 के विधानसभा चुनाव में अमरवाड़ा सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी, लेकिन कमलेश शाह बाद में बीजेपी में शामिल हो गए, जिसके बाद यह सीट खाली हो गई।

पंजाब में APP पार्टी ने बीजेपी को हराया

जालंधर पश्चिम सीट (Assembly By Election Result) से आम आदमी पार्टी के मोहिंदर भगत ने बीजेपी के शीतल अंगुरल को करीब 37 हजार वोटों से हराया।

पहले यह सीट आम आदमी पार्टी के पास ही थी और शीतल ही यहां से विधायक थे, लेकिन बाद में वह बीजेपी में शामिल हो गए जिसके बाद यहां उपचुनाव हुआ।

बिहार में निर्दलीय शंकर सिंह ने बाजी मारी

बिहार की रुपौली सीट (Assembly By Election Result) पर बड़ा उलटफेर हुआ है यहां निर्दलीय कैंडिडेट्स शंकर सिंह ने जेडीयू और आरजेडी जैसे दलों को पीछे छोड़ते हुए जीत हासिल की है।

जेडीयू के कलाधर मंडल दूसरे नंबर पर रहे जबकि इस सीट से विधायक रही बीमा भारती तीसरे नंबर पर रहीं।

बीमा भारती के जेडीयू में शामिल होने की वजह से यहां सीट रिक्त हुई थी।

बीमा भारती ने लोकसभा का चुनाव भी लड़ा था, लेकिन वहां भी वह तीसरे नंबर पर रही थीं।

ये भी पढ़ेंAmarwara By-Election Result : पीसीसी चीफ Jitu Patwari ने BJP पर लगाया ये बड़ा आरोप, कही ये बड़ी बात

तमिलनाडु में डीएमके ने जीत हासिल की

तमिलनाडु की विकरावंडी सीट पर सत्ताधारी डीएमके ने विजय हासिल की है। डीएमके के अन्नियुर शिवा @ शिवाशनमुगम. ए ने पट्टाली मक्कल काची पार्टी (PMK) के अन्बुमणि. सी को 50 हजार से अधिक वोटों से शिकस्त दी।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें