हाइलाइट्स
-
10 महीने बाद भी नहीं आया प्री नर्सिंग सलेक्शन टेस्ट का रिजल्ट
-
70 हजार उम्मीदवार जुलाई 2023 से देख रहे एडमिशन की राह
-
उम्मीदवारों का आरोप- विभाग की लापरवाही से बनी है स्थिति
Nursing Vacancy 2024: मध्यप्रदेश में लचर एजुकेशन सिस्टम का खामियाजा हजारों लड़कियों को उठाना पड़ रहा है।
यहां नर्सिंग में बीएससी की डिग्री 4 साल की जगह आठ साल में हो रही है।
हालत ये है कि नर्सिंग में एडमिशन के लिए हुई प्रवेश परीक्षा (PNST) तक का रिजल्ट 10 महीने से अटका हुआ है।
हद है: 4 साल की डिग्री आठ साल में, नर्सिंग में एडमिशन के लिए हुई परीक्षा का 10 महीने में भी नहीं आया रिजल्ट#MPNews #Nursing #Nursingvacancy @rshuklabjp @CMMadhyaPradesh @DrMohanYadav51 @NEYU4INDIA @MPYuvaShakti @PEB_Bhopal
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/9WhG8DpmUH pic.twitter.com/bdPoBCYmeJ
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 17, 2024
रिजल्ट आने के बाद एडमिशन और फिर डिग्री की जद्दोजहद होगी वो अलग।
नर्सिंग कोर्स में अधिकांश छात्राएं ही प्रवेश लेती है, इसलिए इस लचर व्यवस्था का खामियाजा भी उन्हें ही उठाना पड़ रहा है।
70 हजार ने दी थी जुलाई 2023 में परीक्षा
नर्सिंग (Nursing Vacancy 2024) के कोर्स में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली प्री नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट (Pre Nursing Selection Test) 2022 की परीक्षा ही जुलाई 2023 में हुई।
यह परीक्षा 70 हजार स्टूडेंट ने दी थी। पर इसका रिजल्ट अब तक घोषित नहीं हुआ है।
यहां फसा है पेंच
मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MP Employees Selection Board) ने 7 और 9 जुलाई 2023 को प्री नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट (PNST) लिया।
नर्सिंग (Nursing Vacancy 2024) कोर्स के लिये ली जाने वाली यह परीक्षा 2022 को होना थी जो ऐकेडमिक सत्र से 1 साल बाद ली गई।
इस टेस्ट को लेकर कुछ लोगों ने हाईकोर्ट में आपत्ति लगा दी। उम्मीदवारों का कहना है कि विभाग इस मुद्दे पर हाईकोर्ट में जवाब ही नहीं दे रहा है, जिससे मामला फसा हुआ है।
विभाग की जिम्मेदारी पर परेशान हम
उम्मीदवारों का कहना है कि विभाग ने परीक्षा ली है और यदि नर्सिंग सलेक्शन टेस्ट (Nursing Vacancy 2024) की उस परीक्षा पर आपत्ति है तो यह विभाग की जिम्मेदारी है कि स्थिति स्पष्ट करे।
यहां उलटा है। जिम्मेदार अधिकारियों को कुछ पड़ी ही नहीं है। परीक्षा देने वाले उम्मीदवार दफ्तर और कोर्ट के चक्कर लगाकर परेशान हो रहे हैं।
संबंधित खबर: नर्सिंग घोटाले का साइड इफेक्ट: 30 हजार छात्रों के लिए 15 मई से शुरु हो रही परीक्षाएं, 50 हजार स्टूडेंट का क्या होगा!
पहले का रिजल्ट आया नहीं दूसरी परीक्षा की तैयारी
एमपी कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने हाल ही में 2024 में आयोजित होने वाली परीक्षा का कैलेंडर जारी किया है।
इसमें जुलाई 2024 में प्री नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट (PNST) की परीक्षा को भी शामिल किया है।
उम्मीदवारों का कहना है कि विभाग 10 महीने पहले हुई परीक्षा का रिजल्ट तो जारी करवा नहीं पा रहा और दूसरी परीक्षा का शेड्यूल दे दिया है।
ये भी पढ़ें: उठ गया राज से पर्दा: MP में मोहन यादव को ही क्यों बनाया सीएम? अब पीएम मोदी ने ही किया खुलासा
इतने में तो माध्यमिक शिक्षा हो जाती पूरी
एक बच्चे को माध्यमिक शिक्षा यानी पहली से आठवीं तक की एजुकेशन पूरा करने में 8 साल का समय लगता है।
इतना ही समय नर्सिंग की डिग्री (Nursing Vacancy 2024) करने में भी लग रहा है।
बीएससी नर्सिंग का कोर्स (BSc Nursing Course) 4 साल का होता है, लेकिन 4 साल बाद अब जाकर प्रथम वर्ष की परीक्षा (MP Nursing Exam 2024) हो रही है।
मतलब बीएससी नर्सिंग की डिग्री पूरी होने में 8 साल लगेंगे।