Advertisment

Restore Old Pension Scheme: कर्मचारियों को पंजाब सरकार का ऐतिहासिक दिवाली गिफ्ट, लागू हुई पुरानी पेंशन योजना

author-image
Bansal News
Restore Old Pension Scheme: कर्मचारियों को पंजाब सरकार का ऐतिहासिक दिवाली गिफ्ट, लागू हुई पुरानी पेंशन योजना

चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने का शुक्रवार को निर्णय किया। राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इसे राज्य के कर्मचारियों के लिए दिवाली उपहार करार दिया। मान ने कहा, ‘‘हमने कैबिनेट की बैठक में इस संबंध में सैद्धांतिक फैसला लिया है। इससे लाखों कर्मचारियों को फायदा होगा।’’ उन्होंने कहा कि इसका तौर तरीका तय किया जाएगा। मान ने कहा कि राज्य मंत्रिमंडल ने सरकारी कर्मचारियों के लिए छह प्रतिशत महंगाई भत्ते को भी मंजूरी दे दी है।

Advertisment

वर्ष 2004 में बंद कर दी गई पुरानी पेंशन योजना की बहाली राज्य सरकार के कर्मचारियों की प्रमुख मांगों में से एक रही है। राज्य सरकार का फैसला हिमाचल प्रदेश और गुजरात विधानसभा चुनावों से पहले आया है, जहां आप अपनी किस्मत आजमा रही है और सत्ता में आने पर राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने का वादा किया है। मान ने कहा कि कर्मचारियों की मांग अब पूरी हो गई है और यह उनके लिए दिवाली का उपहार है।

मान ने कहा, ‘‘अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि हमने जो कहा हैं (वादा) हमें वह पूरा करना है और ऐसा कुछ नहीं कहना है जिसे हम पूरा नहीं कर सकते।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जो वादे हम कर रहे हैं, उन्हें पूरा कर रहे हैं।’’ वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना में शामिल होने का विकल्प दिया जाएगा।राज्य के आवास एवं शहरी विकास मंत्री ने कहा कि सरकार ने अपने कर्मचारियों के लाभ के लिए 'ऐतिहासिक निर्णय' लिए हैं।

hindi news old pension scheme पुरानी पेंशन योजना old pension scheme news Arvind Kejriwal government employees punjab government अरविंद केजरीवाल दिवाली diwali gift bhagwant mann पंजाब सरकार Old Pension Scheme news in hindi Old Pension Scheme restore punjab sarkar दिवाली गिफ्ट
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें