Patna: बिहार में शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि बिहार में बहुत जल्द 3 लाख शिक्षकों की बहाली होने वाली है। इसकी जानकारी खुद डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने दी है।
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि बिहार में अब बहुत जल्दी ही लगभग 2,25,000 तथा कुल 3 लाख शिक्षकों की नियुक्ति होगी। शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा दिया जाएगा जिसमें आकर्षक वेतन के साथ सभी सुविधाएं प्रदान की जाएगी। पूर्व के जो नियोजित शिक्षक है वो भी BPSC के माध्यम से एक परीक्षा पास कर नियमित शिक्षक बन सकते है।
बिहार में अब बहुत जल्दी ही लगभग 2,25,000 तथा कुल 3 लाख शिक्षकों की नियुक्ति होगी। शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा दिया जाएगा जिसमें आकर्षक वेतन के साथ सभी सुविधाएं प्रदान की जाएगी।
पूर्व के जो नियोजित शिक्षक है वो भी BPSC के माध्यम से एक परीक्षा पास कर नियमित शिक्षक बन सकते है। https://t.co/ec3wpCsZ70
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 10, 2023
बता दें कि सोमवार को बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक (नियुक्ति, स्थानांतरण, अनुशासनिक कार्रवाई एवं सेवाशर्त) नियमावली, 2023 को मंजूरी मिल गई। नई नीति के तहत पहली से 12वीं कक्षा तक के शिक्षकों की नियुक्ति आयोग के माध्यम से होगी। जिसके लिए एक परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। सीटीईटी और टीईटी उत्तीर्ण ही इस परीक्षा में बैठ सकेंगे। नियुक्ति उसी की होगी, जो बिहार के स्थायी निवासी होंगे।
IPL 2023: जब कैमरामैन पर भड़की SRH मालकिन काव्या मारन, देखें वायरल वीडियो
कैबिनेट की मंजूरी में हो रही थी देरी
बता दें कि जब बीजेपी के साथ जेडीयू की सरकार थी तभी तेजस्वी यादव ने कहा था कि उनका सरकार आएगी तो 10 लाख नौकरी देंगे। वहीं शिक्षा मंत्री ने ये कह दिया था कि बहाली वाले नियमावली पर उन्होंने हस्ताक्षर कर दिया है। वहीं सरकार बनने के बाद जाहिर तौर पर तेजस्वी इस बहाली का क्रेडिट लेना चाह रहे थे। बस इसी बात से नाराज हो कर कैबिनेट की दो – दो बैठकों में उसे पारित नहीं किया गया।
आज इसे मंजूरी मिलने के बाद शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने कहा कि सवा दो लाख के आसपास अभी शिक्षकों की भर्ती होगी और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में तीसरे और चौथे श्रेणी में 40-50 हज़ार बहाली होगी