/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/Kolkata-Rape-Case.webp)
Resident doctors AIIMS and other hospitals in Delhi will now treat patients on the streets outside the Health Ministry Hindi News
Kolkata Rape Case: पश्चिम बंगाल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर केस में एक तरफ सीबीआई जांच जुटी है, तो वहीं, दूसरी तरफ रेजिडेंट डॉक्टरों के हड़ताल का आज 8वां दिन है। देश के कई बड़े अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं इससे काफी प्रभावित हो रही हैं। वहीं, दिल्ली में एम्स और दूसरे अस्पतालों के रेजिडेंट डॉक्टरों ने अब स्वास्थ्य मंत्रालय के बाहर सड़कों पर ही मरीजों का इलाज करने का फैसला किया है।
रेजिडेंट डॉक्टरों की तरफ से एक बयान जारी किया गया है, जिसमें हम अपने मरीजों की सेवा के लिए सदैव तत्पर हैं। आगे कहा कि एम्स और दिल्ली अस्पतालों के डॉक्टर निर्माण भवन में स्वास्थ्य मंत्रालय के सामने सड़क पर ही फ्री ओपीडी सेवाएं प्रदान करेंगे।
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जब तक हमें केंद्रीय सुरक्षा अधिनियम के माध्यम से अस्पतालों में पर्यापत सुरक्षा का आश्वासन नहीं दिया जाता है, जब तक हमारी हड़ताल ऐसे ही जारी रहेगी। वहीं, पश्चिम बंगाल के गवर्नर आनंद बोस आज ट्रेनी महिला डॉक्टर से रेप केस और बंगाल में कानून व्यवस्था को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे।
केंद्र सरकार ने की वापस लौटने की अपील
कोलकाता ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ की दरिंदगी को लेकर पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए बीते कई दिनों से राजधानी दिल्ली में डॉक्टर्स प्रदर्शन कर रहे हैं। IMA की देशव्यापी हड़ताल पर शनिवार को डॉक्टरों ने विरोध प्रदर्शन किया था। इस दौरान सभी सरकारी और निजी हॉस्पिटल की ओपीडी और ओटी सेवाएं ठप रही थीं। डॉक्टरों ने दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों और निर्माण भवन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, केंद्र सरकार ने डॉक्टरों की मांग को मान लिया है। सरकार ने डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया था। सरकार ने कहा कि वह सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट (CPA) को लेकर एक कमेटी तैयार करेगी। इसके साथ ही सरकार ने सभी प्रदर्शनकारी डॉक्टरों से ड्यूटी पर लौटने की अपील की थी।
ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई थी दरिंदगी
गौरतलब है कि कोलकाता के आरजी कर अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में इसी महीने की 9 तारीख को देर रात एक ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ रेप करके उसकी हत्या कर दी गई थी। पहले अस्पताल प्रबंधन ने इसको आत्महत्या बताया था, लेकिन पोस्टमोर्टम रिपोर्ट आने के बाद सभी लोग हैरान थे। इस घटना ने पूरे देश में आक्रोश पैदा कर दिया है।
देशभर के डॉक्टर्स ट्रेनी डॉक्टर को न्याय दिलाने के लिए सड़कों पर आंदोलन कर रहे हैं। इस मामले में मुख्य आरोपी संजय रॉय को पुलिस ने उसी दिन गिरफ्तार कर लिया था। जबकि बीते दिन रविवार को उसका साइकोलॉजिकल टेस्ट करवाया गया। सीबीआई अब कड़ी दर कड़ी जोड़कर इस मामले को सुलझाने में जुटी हुई है।
ये भी पढ़ें- Champai Soren Join BJP: भाजपा में आज शामिल हो सकते हैं चंपई सोरेन, फिर भी नहीं बनेंगे CM; जानें क्या है वजह
ये भी पढ़ें- MP Weather Update: रक्षाबंधन से प्रदेश में फिर होगी झमाझम बारिश, ग्वालियर में तीन दिन से लगातार बरस रहे बदरा
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें