Advertisment

Punjab Election 2022: कांग्रेस में बड़े फेरबदल के संकेत, पंजाब के अध्यक्ष बन सकते हैं नवजोत सिंह सिद्धू

Punjab Election 2022: कांग्रेस में बड़े फेरबदल के संकेत, पंजाब के अध्यक्ष बन सकते हैं नवजोत सिंह सिद्धू, reshuffle in Congress Navjot Singh Sidhu may become the President of Punjab Election 2022

author-image
Shreya Bhatia
Punjab Politics: क्या आज सुलझेगा कांग्रेस का सियासी विवाद? सुनील जाखड़ से मिले नवजोत सिंह सिद्धू

नई दिल्ली। (भाषा) कांग्रेस महासचिव हरीश रावत ने पार्टी की पंजाब इकाई में चल रही कलह के जल्द खत्म होने का संकेत देते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि इस संकट के समाधान के लिए फार्मूला जल्द सामने आएगा और मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह एवं पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू साथ काम करेंगे। पार्टी के पंजाब प्रभारी रावत ने यह भी कहा कि अमरिंदर सिंह मुख्यमंत्री के तौर पर काम करते रहेंगे और उनके इस पद पर रहते हुए कांग्रेस चुनाव में उतरेगी। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम एक ऐसे फार्मूले पर काम कर रहे हैं जिससे मुख्यमंत्री और सिद्धू दोनों मिलकर काम करें।’’

Advertisment

सूत्रों का कहना है कि सिद्धू को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाया जा सकता है और उनके साथ एक दलित और एक हिंदू नेता को कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी जा सकती है ताकि सियासी संकट को खत्म करने के साथ जातीय एवं क्षेत्रीय समीकरण को भी साधा जा सके। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ महीनों से पंजाब कांग्रेस में खुलकर कलह देखने को मिल रही है। पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू और कुछ अन्य नेताओं ने मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। पार्टी में कलह को दूर करने के लिए कांग्रेस आलाकमान ने राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति का गठन किया था। इस समिति ने मुख्यमंत्री समेत पंजाब कांग्रेस के 100 से अधिक नेताओं की राय ली और फिर अपनी रिपोर्ट आलाकमान को सौंपी। पिछले दिनों अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी। सिद्धू भी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मिले थे।

Chandigarh News in Hindi Navjot Singh Sidhu Punjab congress Chandigarh Hindi Samachar Latest Chandigarh News in Hindi Captain Amrinder Singh Punjab Congress Crisis Captain Amarinder Singh captain amrinder singh vs navjot singh sidhu Harish Rawat Punjab Congress Crisis captain amrinder singh Punjab Congress Crisis navjot singh sidhu punjab vidhansabha election 2022
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें