Advertisment

PM Meeting: बीजेपी कैबिनेट में फेरबदल को लेकर अटकलें तेज, कल मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे पीएम मोदी

PM Meeting: बीजेपी कैबिनेट में फेरबदल को लेकर अटकलें तेज, कल मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे पीएम मोदी, Reshuffle in BJP cabinet PM Modi will preside over meeting of council of ministers tomorrow

author-image
Shreya Bhatia
PM Meeting: बीजेपी कैबिनेट में फेरबदल को लेकर अटकलें तेज, कल मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे पीएम मोदी

नयी दिल्ली, 29 जून (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को केंद्रीय मंत्री परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि बैठक में कोविड संबंधी हालात पर चर्चा होने की संभावना है और कुछ मंत्रालयों के कामकाज की समीक्षा भी की जा सकती है। सूत्रों ने बताया कि यह बैठक बुधवार शाम को डिजिटल तरीके से होगी। उन्होंने बताया कि बैठक में सड़क एवं परिवहन मंत्रालय, नागर विमानन मंत्रालय और दूरसंचार मंत्रालय के कामकाज की समीक्षा की जा सकती है।

Advertisment

इसमें कोविड-19 संबंधी हालात पर विस्तृत चर्चा भी हो सकती है। इससे करीब एक हफ्ते पहले प्रधानमंत्री ने मंत्रियों एवं राज्य मंत्रियों के विभिन्न समूहों के साथ बैठकें की थीं और उनके मंत्रालयों के प्रदर्शन की समीक्षा की थी। ये बैठकें प्रधानमंत्री मोदी के आधिकारिक आवास पर हुई थीं और ज्यादातर बैठकों में भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा उपस्थित रहे थे। सियासी पर्यवेक्षकों और भाजपा के अंदरूनी सूत्रों का मानना है कि मंत्री परिषद की बैठकों का ऐसे समय में होना विशेष महत्व रखता है जब राजनीतिक गलियारों में मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल की अटकलें चल रही हैं।

News coronavirus in India pm narendra modi national National News national news hindi news Nirmala Sitharaman top news narendra modi india news in hindi Latest India News Updates प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी coronavirus india assembly elections prime minister coronavirus second wave bjp cabinet Pandemic Situation pm modi meeting with governors Prime Minister Narendra Modi Virtual Meet with 46 District Magistrate निर्मला सीतारमण बीजेपी मंत्रिमंडल विधानसभा चुनाव
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें