/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/RBI-90-Quize-Comption-News-in-Hindi.webp)
RBI-90-Quize-Competion-News-in-Hindi
RBI90 Quiz Competition: भारतीय रिज़र्व बैंक (Reserve Bank of India offered quiz contest) अपनी स्थापना के 90 साल पूरे होने की खुशी में एक राष्ट्रव्यापी क्विज प्रतियोगिता (Naitonal Label Competion of RBI) लेकर आया है। इस क्विज (Quize Competion) में कौन भाग ले सकता है कितने का इनाम होगा आइए जानते हैं इससे जुड़ी पूरी जानकारी।
https://twitter.com/RBI/status/1825838329444839450
आरबीआई क्विज प्रतियोगिता
आपको बता दें आरबीआई (RBI News in Hindi) जो क्विज प्रतियोगिता लेकर आया है ये सामान्य ज्ञान यानी GK पर आधारित है। ये प्रतियोगिता पूर्व स्नातक यानी अंडर ग्रेजुएट के लिए आयोजित की जा रही है।
कितने चरण में होगी आरबीआई क्विज प्रतियोगिता
आपको बता दें इस संबंध में आरबीआई ने एक्स (RBI X Post ) पर जानकारी साझा की है। आरबीआई द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में 90 क्विज़ सामान्य ज्ञान पर आधारित रहेंगै।
ये बहु-स्तरीय प्रतियोगिता होगी। जो ऑनलाइन चरण से शुरू होगी। इसके बाद इसमें राज्य और क्षेत्रीय स्तर के चरण होंगे। आपको बता दें राष्ट्रीय फाइनल के साथ इसका समापन होगा।
आरबीआई गर्वनर ने दी जानकारी
आपको बात दें आरबीआई की इस क्विज प्रतियोगिता के बारे में श्री शक्तिकान्त दास, गवर्नर (RBI Govrnere X Post) ने 20 अगस्त 2024 को आरबीआई90क्विज़ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म (Online RBI90 Quize Detail in Hindi) की शुरुआत करते हुए, विश्वास व्यक्त किया, कि यह प्रतियोगिता छात्रों के बीच रिज़र्व बैंक और फायनेंसियल इको सिस्टम के बारे में अधिक जागरूकता पैदा करने में मदद करेगी।
उन्होंने कहा, कि रिज़र्व बैंक अपने जन जागरूकता अभियानों के माध्यम से युवाओं को जिम्मेदार वित्तीय व्यवहार पैदा करने और डिजिटल वित्तीय उत्पादों के सुरक्षित उपयोग की आदत डेवलप करने के लिए मोटिवेट करता रहा है।
आरबीआई90क्विज़ में ये होगा प्राइज
जानकारी के अनुसार इस आरबीआई90क्विज़ कार्यक्रम में भाग लेने वाली टीमों को विभिन्न स्तरों पर आकर्षक प्राइज (RBI Prize 10 Lakh) जीतने का मौका मिलेगा।
ऐसे ले सकते हैं RBI90 क्विज में भाग
आपको बता दें RBI90क्विज़ के लिए रजिस्ट्रेशन (RBI90 Quize Ragistraion Detail) अब खुल गए हैं। प्रतियोगिता अगले महीने यानी सितंबर 2024 से शुरू होगी। अधिक जानकारी के लिए, नीचे दिए गए आइकन पर क्लिक करें।
क्विज कॉन्टेस्ट में अंडर ग्रेज्युएट कक्षाओं के स्टूडेंट ही भाग ले सकते हैं। इस प्रतियोगिता की थीम (RBI90 Quize Competion Theme in Hindi) वित्तीय साक्षरता को रखा गया है। प्रतियोगिता में सामान्य ज्ञान के तहत प्रतिभागियों से इतिहास, अर्थ व्यवस्था, सम सामयिक मामले आदि के साथ-साथ RBI से जुड़े प्रश्न भी शामिल किए जाएंगे।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/RBI-90-Quize-Comption-News-Step-one-300x269.webp)
रजिस्ट्रेशन के लिए नहीं है कोई शुल्क
इस विंडो पर क्लिक करने के बाद आपको ये विंडो खुली मिलेगी। इसमें मांगी गई सभी जानकारी भरनी होगी। आपको बता दें इसमें किसी भी तरह की बैंक के अकाउंट आदि की डिटेल नहीं भरनी है।
[caption id="attachment_627687" align="alignnone" width="625"]
RBI 90 Quize Comption Ragistration Step Two[/caption]
ऐसे होंगे इनाम
इस कॉम्पटीशन में जीतने वाले पहले विजेता को आरबीआई (RBI) की ओर से 10 लाख, सेकेंड विनर को 8 लाख और थर्ड विनर को 6 लाख दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें:
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें