Advertisment

Reserve Bank of India: गवर्नर शक्तिकांत दास ने यूसीबी निदेशकों को किया संबोधित, कही ये बात

गवर्नर शक्तिकांत दास ने सोमवार को कहा कि शहरी सहकारी बैंकों (यूसीबी) में कुल 8.7 प्रतिशत गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) अनुपात को लेकर केंद्रीय बैंक ‘‘सहज नहीं’’ है।

author-image
Bansal News
Reserve Bank of India:  गवर्नर शक्तिकांत दास ने यूसीबी निदेशकों को किया संबोधित, कही ये बात

मुंबई।  Reserve Bank of India भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने सोमवार को कहा कि शहरी सहकारी बैंकों (यूसीबी) में कुल 8.7 प्रतिशत गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) अनुपात को लेकर केंद्रीय बैंक ‘‘सहज नहीं’’ है। उन्होंने शहरी सहकारी बैंकों से इस अनुपात को बेहतर करने के लिए काम करने को कहा।

Advertisment

भारतीय रिजर्व गवर्नर ने कही बात

भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा देश की वित्तीय राजधानी में आयोजित सम्मेलन में यूसीबी के निदेशकों को संबोधित करते हुए दास ने आग्रह किया कि ऐसे ऋणदाताओं को काम करने के तरीके में सुधार करना चाहिए, संबंधित-पक्ष से लेनदेन से बचना चाहिए और अन्य बातों के अलावा कर्ज जोखिमों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।

यूसीबी क्षेत्र कई चुनौतियों से भरा हुआ है...जैसा कि हाल में पंजाब एंड महाराष्ट्र बैंक में भी देखा गया।

यूसीबी के निदेशकों से क्या बोले

दास ने यूसीबी के निदेशकों से कहा कि बैंक जमाकर्ताओं पर चलते हैं और मध्यम वर्ग, गरीबों तथा सेवानिवृत्त लोगों की मेहनत की कमाई की सुरक्षा किसी मंदिर या गुरुद्वारे में जाने से कहीं अधिक पवित्र है। उन्होंने कहा कि समग्र स्तर पर कुल तस्वीर अच्छी दिखती है।

Advertisment

हालांकि, जीएनपीए और पूंजी पर्याप्तता पर स्थिति ‘‘बिल्कुल भी संतोषजनक नहीं’’ है। उन्होंने कहा कि कुल गैर-निष्पादित संपत्तियां (जीएनपीए) 8.7 प्रतिशत हो गई हैं। इसे आप अच्छा नहीं मान सकते। कुल मिलाकर यह संतोषजनक स्तर नहीं है।

वाणिज्यिक बैंकों में सुधार होने के अनुमान

वाणिज्यिक बैंकों का जीएनपीए मार्च, 2023 में दशक के सबसे बेहतर स्तर 3.9 प्रतिशत पर था और व्यापक रूप से इसमें और सुधार होने का अनुमान है। एनपीए संकट से बेहतर ढंग से निपटने के लिए दास ने सुझाव दिया कि बेहतर आकलन के साथ क्रेडिट जोखिम प्रबंधन पर ध्यान केंद्रित किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि आरबीआई को हितों के टकराव या संबंधित पक्ष लेनदेन के मामलों को लेकर विवाद के बारे में पता चला है जिनसे बचने की जरूरत है।

Advertisment

आरबीआई गवर्नर दास ने कही बात

दास ने कहा कि इसी तरह ऐसे भी मामले हैं कि जानबूझकर कर्ज न चुकाने वाले कई ऐसे व्यक्ति या व्यवसाय हैं जिनके पास भुगतान करने की क्षमता है। उन्होंने कहा कि बकाया ऋण का 60 प्रतिशत से अधिक हिस्सा शीर्ष 20 इरादतन चूककर्ताओं का है।

इसपर ध्यान केंद्रित करने से समग्र एनपीए में सुधार करने में मदद मिल सकती है। आरबीआई गवर्नर ने यूसीबी को परिसंपत्ति-देनदारी में विसंगतियों की निगरानी करने, पारदर्शी लेखांकन व्यवहार का पालन करने और आवश्यकताओं तथा खर्च करने की क्षमता के आधार पर लोगों की भर्ती करने को भी कहा।

ये भी पढ़ें

MP Weather Update: इन जिलों में भारी बारिश का Yellow Alert, 28-29 सितंबर को एक और सिस्टम होगा सक्रिय!

Advertisment

Chhattisgarh Weather Update: प्रदेश में थमा बारिश का दौर, तापमान बढ़ने के आसार, इन जिलों में अब भी कम वर्षा

Bank Holidays October 2023: दीपावली पर न अटक जाए लेन-देन, अक्टूबर में आधे महीने बंद रहेंगे बैंक, अभी से कर लें प्लानिंग

Mission Raniganj Trailer Out: जमीन के अंदर तड़पते मजदूर की जिंदगी बचाएगें अक्षय, रोंगटे खड़ा कर देने वाला ट्रेलर जारी

Lok Sabha Elections 2024: जनवरी से पहले आएगी कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची, डिप्टी सीएम डी. के. का बयान

Reserve Bank of India RBI Governer. Shaktikant das
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें