हाइलाइट्स
-
10 राज्यों में अग्निवीरों को आरक्षण का ऐलान
-
दो दिन में MP समेत 8 राज्यों में अग्निवीरों को रिजर्वेशन
-
BSF, CRPF, ITBP, SSB और CISF में 10 % आरक्षण
Reservation For Agniveer: राजस्थान, असम और अरुणाचल प्रदेश में भी अब अग्निवीरों को पुलिस भर्ती में आरक्षण देने का ऐलान कर दिया गया है। तीनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने शनिवार को इसकी घोषणा की। 26 जुलाई को मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, गुजरात और छत्तीसगढ़ की सरकारों ने पुलिस भर्ती में आरक्षण का ऐलान किया था। इस हिसाब से अब एमपी समेत 10 राज्यों में अग्निवीरों को आरक्षण देने की घोषणा हो चुकी है।
केंद्र ने सेट्रल फोर्स में अग्निवीरों का आरक्षण किया लागू
इससे पहले 17 जुलाई को हरियाणा और 22 जुलाई को उत्तराखंड सरकार भी अग्निवीरों को आरक्षण देने का ऐलान कर चुकी है। इस तरह अब तक 10 राज्य ऐसी घोषणा कर चुके हैं। दो साल पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भी BSF, CRPF, ITBP, SSB और CISF में अग्निवीरों को 10% आरक्षण देने का ऐलान किया था। इस साल 12 जुलाई 2024 को इसे लागू कर दिया गया।
विपक्ष ने अग्निपथ योजना बंद करने की मांग की
सेना में अग्निपथ योजना के जरिए अग्निवीरों की भर्ती को लेकर मोदी सरकार और विपक्ष के बीच टकराव चल रहा है। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने इसे बंद करने की मांग की है। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी कहा कि INDIA गठबंधन की सरकार आने पर इस योजना को बंद कर दिया जाएगा।
क्या है अग्निपथ योजना
सरकार ने 2022 में अग्निपथ योजना लॉन्च की थी। इसके तहत आर्मी, नेवी और एयर फोर्स में चार साल के लिए नौजवानों को कॉन्ट्रैक्ट पर भर्ती किया जाता है। 4 साल में छह महीने की ट्रेनिंग भी शामिल है। चार साल बाद अग्निवीरों को उनकी कार्यक्षमता के आधार पर रेटिंग दी जाएगी। इसी मेरिट के आधार पर 25% अग्निवीरों को परमानेंट सर्विस में लिया जाएगा।
रैली के जरिए साल में दो बार होती है भर्ती
इस योजना में ऑफिसर रैंक के नीचे के सैनिकों की भर्ती होगी। यानी इनकी रैंक पर्सनल बिलो ऑफिसर रैंक यानी PBOR के तौर पर होगी। इन सैनिकों की रैंक सेना में अभी होने वाली कमीशंड ऑफिसर और नॉन-कमीशंड ऑफिसर की नियुक्ति से अलग है। इनकी साल में दो बार रैली के जरिए भर्ती की जाती है।
ये भी पढ़ें: Delhi Flood: दिल्ली के IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में भरा पानी, 2 छात्राओं की डूबने से मौत, एक छात्र लापता
अग्निवीर बनने यह है योग्यता
अग्निवीर बनने के लिए 17.5 साल से 21 साल का होना जरूरी है। साथ ही कम से कम 10वीं पास होना जरूरी है। 10वीं पास भर्ती होने वाले अग्निवीरों को 4 साल की सेवा पूरी करने के बाद 12वीं के समकक्ष सर्टिफिकेट दिया जाएगा।