Vande Bharat Ujjain To Delhi: मध्यप्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार, 30 अगस्त को केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री तथा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। इस भेंट में सीएम ने रेल मंत्री से उज्जैन और दिल्ली के बीच वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शुरू करने का अनुरोध किया।
दिल्ली क्षेत्र के तीर्थ यात्रियों को महाकाल दर्शन में सुविधा होगी
सीएम मोहन यादव ने बताया कि ओवरनाइट वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शुरू होने से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से उज्जैन आने वाले तीर्थ यात्रियों को महाकाल दर्शन में सुविधा (Vande Bharat Ujjain To Delhi) होगी।
सीएम ने इस अनुरोध पर मिला आश्वासन
मुख्यमंत्री मोहन ने रेल मंत्री वैष्णव से राज्य में खनिज और उर्वरक की ढुलाई सुगम बनाने के लिए रेलवे सिडिंग्स की शीघ्र स्वीकृति देने का भी अनुरोध किया, जिस पर रेल मंत्री ने उचित कार्यवाही करने का आश्वासन (Vande Bharat Ujjain To Delhi) दिया।
3 वंदे भारत ट्रेनों को रवाना करेंगे PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 3 वंदे भारत रेलगाड़ियों को रवाना करेंगे। अत्याधुनिक वंदे भारत एक्सप्रेस तीन रूट: मेरठ-लखनऊ; मदुरै-बेंगलुरु और चेन्नई-नागरकोइल पर कनेक्टिविटी में सुधार करेंगी।
ये वंदे भारत ट्रेन वर्तमान में हाई स्पीड से चल रही रेल गाड़ियों की तुलना में यात्रा समय को कम करेंगी। मेरठ सिटी-लखनऊ वंदे भारत से लगभग 1 घंटा, चेन्नई एग्मोर-नागरकोइल वंदे भारत से 2 घंटे और मदुरै-बेंगलुरु वंदे भारत से यात्रा समय में डेढ़ घंटे की बचत (Vande Bharat Ujjain To Delhi) होगी।
नई वंदे भारत ट्रेनें क्षेत्र के लोगों को हाई स्पीड और सुविधा के साथ यात्रा करने के लिए विश्व स्तरीय सेवा प्रदान करेंगी और तीन राज्यों- उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु और कर्नाटक के लोगों की लंबी समय से चल रही मांग को पूरा करेंगी। इन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरुआत नियमित यात्रियों, पेशेवरों, व्यापारियों और छात्र समुदाय की जरूरतों को पूरा करने के लिए रेल सेवा के एक नए मानक का शुभारंभ (Vande Bharat Ujjain To Delhi) करेगी।
ये भी पढ़ें: MP News: मंदसौर में ठग गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, सेक्सटॉर्शन को लेकर करते थे ब्लैकमेल, 50 लाख की कर चुके वसूली