Advertisment

Vande Bharat Ujjain To Delhi: उज्जैन-दिल्ली के बीच चलाई जाए वंदे भारत, CM मोहन का रेल मंत्री से अनुरोध, बोले- महाकाल दर्शन में होगी सुविधा

Vande Bharat Ujjain To Delhi: उज्जैन-दिल्ली के बीच चलाई जाए वंदे भारत, CM मोहन का रेल मंत्री से अनुरोध, बोले- महाकाल दर्शन में होगी सुविधा

author-image
BP Shrivastava
Vande Bharat Ujjain To Delhi

Vande Bharat Ujjain To Delhi: मध्यप्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार, 30 अगस्त को केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री तथा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। इस भेंट में सीएम ने रेल मंत्री से उज्जैन और दिल्ली के बीच वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शुरू करने का अनुरोध किया।

Advertisment

दिल्ली क्षेत्र के तीर्थ यात्रियों को महाकाल दर्शन में सुविधा होगी

सीएम मोहन यादव ने बताया कि ओवरनाइट वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शुरू होने से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से उज्जैन आने वाले तीर्थ यात्रियों को महाकाल दर्शन में सुविधा (Vande Bharat Ujjain To Delhi) होगी।

सीएम ने इस अनुरोध पर मिला आश्वासन

मुख्यमंत्री मोहन ने रेल मंत्री वैष्णव से राज्य में खनिज और उर्वरक की ढुलाई सुगम बनाने के लिए रेलवे सिडिंग्स की शीघ्र स्वीकृति देने का भी अनुरोध किया, जिस पर रेल मंत्री ने उचित कार्यवाही करने का आश्वासन (Vande Bharat Ujjain To Delhi) दिया।

3 वंदे भारत ट्रेनों को रवाना करेंगे PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 3 वंदे भारत रेलगाड़ियों को रवाना करेंगे। अत्याधुनिक वंदे भारत एक्सप्रेस तीन रूट: मेरठ-लखनऊ; मदुरै-बेंगलुरु और चेन्नई-नागरकोइल पर कनेक्टिविटी में सुधार करेंगी।

Advertisment

ये वंदे भारत ट्रेन वर्तमान में हाई स्पीड से चल रही रेल गाड़ियों की तुलना में यात्रा समय को कम करेंगी। मेरठ सिटी-लखनऊ वंदे भारत से लगभग 1 घंटा, चेन्नई एग्मोर-नागरकोइल वंदे भारत से 2 घंटे और मदुरै-बेंगलुरु वंदे भारत से यात्रा समय में डेढ़ घंटे की बचत (Vande Bharat Ujjain To Delhi)  होगी।

नई वंदे भारत ट्रेनें क्षेत्र के लोगों को हाई स्पीड और सुविधा के साथ यात्रा करने के लिए विश्व स्तरीय सेवा प्रदान करेंगी और तीन राज्यों- उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु और कर्नाटक के लोगों की लंबी समय से चल रही मांग को पूरा करेंगी। इन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरुआत नियमित यात्रियों, पेशेवरों, व्यापारियों और छात्र समुदाय की जरूरतों को पूरा करने के लिए रेल सेवा के एक नए मानक का शुभारंभ (Vande Bharat Ujjain To Delhi)  करेगी।

ये भी पढ़ें: MP News: मंदसौर में ठग गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, सेक्सटॉर्शन को लेकर करते थे ब्लैकमेल, 50 लाख की कर चुके वसूली

Advertisment

MP news एमपी न्यूज mahakal ujjain Railway Minister Ashwini Vaishnav CM Mohan Yadav सीएम मोहन यादव महाकाल उज्जैन Vande Bharat Ujjain to Delhi demand to run Vande Bharat Mohan Yadav met Railway Minister वंदे भारत उज्जैन टू देहली रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव वंदे भारत चलाने की मांग मोहन यादव रेल मंत्री से मिले
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें