Advertisment

Republic Day Salad Ideas: 26 जनवरी पर स्कूल में सलाद कम्पटीशन में बनाएं ये सलाद, तारीफ के साथ-साथ आपको मिलेगा पहला इनाम

Republic Day School Competition Salad Ideas: भारत में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी स्कूलों में कई तरह कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इस मौके पर सभी स्कूलों में अलग-अलग प्रतियोगिता होती हैं.

author-image
Manya Jain
Republic Day School Competition Salad Ideas

Republic Day School Competition Salad Ideas

Republic Day School Competition Salad Ideas: भारत में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी स्कूलों में कई तरह कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इस मौके पर सभी स्कूलों में अलग-अलग प्रतियोगिता होती हैं.

Advertisment

इस मौके पर सभी बच्चों का उत्साह बढ़ाने के लिए प्राइज दिया जाता है. कुछ स्कूल्स में सलाद प्रतियोगिता भी होती है अगर आपके स्कूल में भी सलाद प्रतियोगिता है तो आज हम आप कुछ बढ़िया सलाद बनाने के आईडिया बताएंगे.

इस तरह सलाद को सजाने और बनाने से आप प्रतियोगिता में पहला इनाम पा सकते हैं।

तिरंगा सलाद – गाजर, मूली और पालक

क्या चाहिए

गाजर (कद्दूकस किया हुआ), मूली (कद्दूकस किया हुआ), पालक के पत्ते (धुले और कटे हुए), नींबू का रस, नमक स्वादानुसार

Advertisment

publive-image

कैसे बनाएं 

प्लेट पर तीन हिस्सों में गाजर, मूली और पालक को क्रमशः सजाएं। ऊपर से नींबू का रस और थोड़ा सा नमक डालें।

फ्रूट तिरंगा सलाद

क्या चाहिए

पपीता (कटे हुए टुकड़े), केला (स्लाइस में काटा हुआ), कीवी (स्लाइस में काटा हुआ)

publive-image

कैसे बनाएं 

एक प्लेट पर पहले पपीते की परत, फिर केले की परत और अंत में कीवी की परत लगाएं। ऊपर से शहद डालें और ठंडा परोसें।

Advertisment

तिरंगा पास्ता सलाद

क्या चाहिए

गाजर (कद्दूकस किया हुआ), व्हाइट सॉस में पका हुआ पास्ता, हरी मिर्च का पेस्ट (थोड़ा सा), नमक और काली मिर्च

publive-image

कैसे बनाएं 

पास्ता को तीन हिस्सों में बांटें। एक हिस्से में गाजर मिलाएं, दूसरे में व्हाइट सॉस और तीसरे में हरी मिर्च का पेस्ट। प्लेट में तिरंगे के रूप में सजाएं।

तिरंगा चना सलाद

क्या चाहिए

उबले हुए काबुली चने (सफेद भाग के लिए), कद्दूकस किया गाजर, धनिया पत्ता (बारीक कटा हुआ), नींबू और नमक

Advertisment

publive-image

कैसे बनाएं 

एक प्लेट पर पहले गाजर, फिर चने और अंत में धनिया पत्ते को तिरंगे के रूप में सजाएं। ऊपर से नींबू और नमक डालें।

तिरंगा पनीर सलाद

क्या चाहिए

तंदूरी पनीर (केसरिया), सादा पनीर (सफेद), पालक पत्ता या हरी चटनी (हरा)

publive-image

कैसे चाहिए 

पनीर को तंदूरी मसाले में मैरीनेट कर हल्का ग्रिल करें। प्लेट पर तंदूरी पनीर, सादा पनीर और पालक के पत्ते को तिरंगे के रूप में सजाएं। ऊपर से थोड़ा चाट मसाला छिड़कें।

गणतंत्र दिवस salad recipe Breakfast Recipe Republic Day 2025 republic day 2025 recipes Republic Day 2025 Pictures republic day recipes Republic Day Recipe For Breakfast Tricolor salad Recipe Tricolor salad Recipe In Hindi ट्राइकलर सैलेड गणतंत्र दिवस 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें