नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस परेड के लिए आवश्यक राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक सेंट्रल विस्टा पथ समय पर तैयार हो जाएगा, लेकिन कुछ सुविधाएं बाद में पूरी होंगी। यह जानकारी परियोजना के वास्तुकला सलाहकार ने दी। एचसीपी डिजाइन, योजना और प्रबंधन के एक अधिकारी ने यह भी कहा कि नव निर्मित राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड आयोजित करने के लिए प्रबंध शुरू कर दिए गए हैं। सरकार ने दो दिसंबर को लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में कहा था कि सेंट्रल विस्टा एवेन्यू का 60 फीसदी काम हो गया है। इसके पूरा होने की अंतिम समय सीमा इस वर्ष दिसंबर है।
एचसीपी के डिजाइन अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से बुधवार को कहा, ‘‘गणतंत्र दिवस परेड के लिए जरूरी सेंट्रल विस्टा एवेन्यू समय पर पूरा हो जाएगा। बाद में कुछ सुविधाएं बनाई जाएंगी।’’ शपूरजी पैलोन जी एंड कंपनी लिमिटेड राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक सेंट्रल विस्टा एवेन्यू का पुनर्विकास कार्य कर रहा है। परियोजना के तहत नये पौधे लगाए जाएंगे जबकि पार्किंग स्थल, वेंडिंग क्षेत्र और अन्य सुविधाएं तैयार की जाएंगी।
अधिकारी ने यह भी कहा कि उपराष्ट्रपति के नये एनक्लेव और प्रधानमंत्री कार्यालय की मौजूदगी वाले ‘एग्जिक्यूटिव एनक्लेव’ के ‘वर्क डिजाइन’ पर कार्य जारी है। इस महीने की शुरुआत में सरकार ने कहा था कि नयी संसद भवन परियोजना ने अपनी 35 प्रतिशत ढांचागत प्रगति हासिल कर ली है। यह परियोजना अक्टूबर 2022 में पूरी होनी है। पिछले महीने अवसंरचना कंपनी कमलादित्य कंस्ट्रक्शन लिमिटेड ने उपराष्ट्रपति एनक्लेव के निर्माण की निविदा हासिल की थी।