Advertisment

Republic Day Celebration Houston - ह्यूस्टन में भारतीय वाणिज्य दूतावास में मनाया गया गणतंत्र दिवस का जश्न

Republic Day Celebration Houston - ह्यूस्टन में भारतीय वाणिज्य दूतावास में मनाया गया गणतंत्र दिवस का जश्न

author-image
Bansal News
Republic Day Celebration Houston - ह्यूस्टन में भारतीय वाणिज्य दूतावास में मनाया गया गणतंत्र दिवस का जश्न

ह्यूस्टन (अमेरिका), 27 जनवरी (भाषा) अमेरिका के ह्यूस्टन (Houston) में भारतीय वाणिज्य दूतावास में मंगलवार सुबह 72वें गणतंत्र दिवस का जश्न (Republic Day Celebration) मनाया गया।

Advertisment

कोविड-19 (Covid 19) के कारण स्थानीय जन स्वास्थ्य के लिए जारी दिशा-निर्देशों के कारण भारतीय समुदाय (Indian community) के लोग इस समारोह में ऑनलाइन शामिल हुए।

भारत के महावाणिज्यदूत असीम आर. महाजन (Aseem R Mahajan) ने तिरंगा फहराया, जिसके बाद राष्ट्रगान (National Anthem) हुआ और फिर महाजन ने राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद का भाषण पढ़ा।

महाजन ने भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए वैश्विक महामारी के दौरान उनके प्रयासों और दो देशों को करीब लाने में उनकी भूमिका की सराहना की।

Advertisment

उन्होंने कहा, ‘‘ यहां रहने वाले भारतीय-अमेरिकी समुदाय के कारण देश के इस हिस्से के साथ भारत का एक मजबूत संबंध है।’’

महावाणिज्यदूत ने दोनों देशों के बीच निवेश को बढ़ावा देने के लिए कई कार्यक्रमों का भी जिक्र भी किया।

उन्होंने कहा, ‘‘ भारत ने हाल ही में एक नई शिक्षा नीति पेश की है, जो शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में हमारी साझेदारी को गहरा करने की अपार संभावनाएं प्रदान करती है। हम संस्थाओं के बीच संबंध, संयुक्त आदान-प्रदान कार्यक्रम, संयुक्त अनुसंधान तथा नवाचार के क्षेत्रों में भागीदारी के लिए दक्षिणी अमेरिका (South America) में कई शैक्षिक एवं अनुसंधान संस्थानों के साथ काम कर रहे हैं।’’

Advertisment

समारोह का समापन कुछ स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति के साथ हुआ। महाजन ‘इंडियन हाउस’ में भी गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए।

covid 19 Bansal News Bansal News Live Tv Republic Day Republic Day 2021 International News US News International Hindi News United States News Aseem R Mahajan Indian community Republic Day Celebration Houston Republic Day Houston Republic day US South America ह्यूस्टन
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें