Advertisment

Republic Day Celebration: CM बनने के बाद पहली बार ध्‍वजारोहण करेंगे विष्‍णुदेव साय, मंत्रियों का ये शेड्यूल

Republic Day Celebration: CM बनने के बाद पहली बार ध्‍वजारोहण करेंगे विष्‍णुदेव साय, मंत्रियों का ये शेड्यूल

author-image
Bansal news
Republic Day Celebration: CM बनने के बाद पहली बार ध्‍वजारोहण करेंगे विष्‍णुदेव साय, मंत्रियों का ये शेड्यूल

रायपुर। Republic Day Celebration: छत्‍तीसगढ़ सरकार ने गणतंत्र दिवस की तैयारी शुरू कर दी है। इसको लेकर राज्‍य शासन ने राज्‍यपाल, मुख्‍यमंत्री, विधानसभा अध्‍यक्ष सहित अन्‍य मंत्रियों के लिए शेड्यूल बनाया गया है।

Advertisment

बता दें मुख्‍यमंत्री बनने के बाद पहली बार विष्‍णुदेव साय ध्‍वजारोहण करेंगे।

बता दें कि (Republic Day Celebration) गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2024 के मौके पर राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में सुबह 9 बजे ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे।

इसके बाद सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इसी  तरह मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय बस्‍तर संभाग के मुख्‍यालय जगदलपुर में आयोजित मुख्‍य समारोह में ध्‍वजारोहण करेंगे।

Advertisment

ध्‍वजारोहण कार्यक्रम के बाद सांस्‍कृतिक कार्यक्रम और सम्‍मान समारोह का भी आयोजन किया जाएगा। बता दें कि गणतंत्र दिवस की तैयारियां छत्‍तीसगढ़ राज्‍य में तेज हो गई है।

publive-image

इस तरह तैयार किया ध्‍वजारोहण कार्यक्रम

सीएम साय और राज्‍यपाल के बाद विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह का (Republic Day Celebration) 26 जनवरी 2024 कार्यक्रम जारी किया गया है।

विधानसभा अध्‍यक्ष डॉ. सिंह राजनांदगांव, इसी तरह उप मुख्यमंत्री अरूण साव बिलासपुर में और उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा दुर्ग में आयोजित कार्यक्रम में ध्वजारोहण करेंगे। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल महासमुंद, आदिम जाति विकास मंत्री रामविचार नेताम बलरामपुर-रामानुजंगज जिले में, खाद्य मंत्री दयालदास बघेल बेमेतरा, वनमंत्री केदार कश्यप नारायणपुर,

Advertisment

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन कोरबा, स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में ध्वजारोहण करेंगे।

संबंधित खबर:CG IFS Promotion: अधिकारियों को मिला प्रमोशन, इन पदों पर हुए पदस्‍थ

publive-image

ये मंत्री इन कार्यक्रम में शामिल होंगे

(Republic Day Celebration) गणतंत्र दिवस के मौके पर वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी रायगढ़, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े सरगुजा संभाग के मुख्यालय अंबिकापुर, राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में, सांसद गुहा राम अजगले सक्ती, सांसद विजय बघेल बालोद, सांसद मोहन मण्डावी कांकेर,

Advertisment

सांसद सुनील सोनी सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में, सांसद संतोष पाण्डेय खैरागढ़-छुईखदान-गंड़ई जिले में, सांसद चुन्नी लाल साहू गरियाबंद,

विधायक धरमलाल कौशिक मुंगेली, विधायक अमर अग्रवाल जांजगीर-चांपा जिले तथा विधायक अजय चंद्राकर धमतरी में ध्वजारोहण करेंगे।

संबंधित खबर:CG Cabinet Meeting: सीएम साय की कैबिनेट बैठक खत्‍म, CGPSC घोटाले की जांच, मुफ्त राशन समेत इन पर लगी मुहर

ये विधायक यहां जाएंगे

इसी तरह (Republic Day Celebration) गणतंत्र दिवस के मौके पर विधायक रेणुका सिंह सूरजपुर, विधायक भईया लाल राजवाड़े कोरिया जिले के मुख्यालय बैकुण्ठपुर,

विधायक गोमती साय जशपुर, विधायक लता उसेंडी कोण्डागांव, विधायक विक्रम उसेंडी बीजापुर, विधायक भावना बोहरा कबीरधाम, विधायक नीलकंठ टेकाम सुकमा,

विधायक चैतराम अटामी दंतेवाड़ा, विधायक प्रवीण कुमार मरपची गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले में और विधायक आशाराम नेताम मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में ध्वजारोहण करेंगे।

ये भी पढ़ें:

Mohan Yadav Statement: CM मोहन यादव के बयान से पकिस्तान में हड़कंप, पाक विदेश मंत्रालय ने जताया विरोध

नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की पहेली और उनकी मृत्यु से जुड़े अनसुने किस्से, बोस के भाई ने क्यों अस्वीकारी अंतिम रिपोर्ट

CG AIIMS News: परमानेंट भर्ती के बाद संविदा कर्मियों को किया बाहर, 500 ठेका कर्मचारियों ने किया काम बंद

Mizoram Lengpui Airport: लेंगपुई एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा, म्यांमार सेना का विमान क्रैश,14 लोग सवार थे

Top Hindi News Today: नीतीश कुमार ने राज्यपाल से की मुलाक़ात ,मिजोरम के लेंगपुई एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा, पाठ्यक्रम में शामिल राम जन्मभूमि का इतिहास- कैलाश विजयवर्गीय,

chhattisgarh news hindi news CG news Bansal News cg governor Assembly speaker cg cm news cm vishnudeo sai cg govt news assembly speaker dr raman singh cg republic day CG republic day celebration Chhattisgarh republic day news dr raman singh news governor Vishwabhushan Harichandan
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें