Republic Day Traditional Dresses Ideas: 26 जनवरी को रिपब्लिक के मौके पर सभी स्कूल्स, कोचिंग, कॉलेज और संस्थानों में गणतंत्र दिवस बड़े रूप में बनाया जाता है. इस मौके पर हर महिला की चिंता खास आउटफिट को लेकर होती है।
महिलाएं अपने फैशन को फ्लॉन्ट करने का एक भी मौका छोड़ना नहीं चाहती हैं। ऐसे में अगर आप भी 26 जनवरी के लिए ड्रेस को लेकर कंफ्यूज हैं और थोड़ा हटके दिखना चाहती हैं तो आप बॉलीवुड सितारों के आउटफिट से आइडियाज ले सकती हैं।
तो चलिए जानते हैं गणतंत्र दिवस पर किस तरह के ट्रेडिशनल ड्रेस वियर करने से एलिगेंट लुक आएगा।
तिरंगा थीम सूट डिज़ाइन
तिरंगे के तीन रंगों (केसरिया, सफेद, और हरा) से प्रेरित सूट डिज़ाइन बनाएं। कुर्ता सफेद रंग का हो सकता है और दुपट्टा केसरिया और हरे रंग के कॉम्बिनेशन में प्लाज़ो या चूड़ीदार हरे रंग का चुनें। इस लुक को छोटे झुमकों और सफेद जूतियों के साथ पूरा करें।
खादी और हैंडलूम सूट
खादी और हैंडलूम भारतीय संस्कृति का प्रतीक हैं। हल्के रंगों जैसे बेज, ग्रे या पेस्टल ब्लू का खादी सूट पहनें। इसे एथनिक जैकेट या दुपट्टे के साथ स्टाइल करें। यह न केवल ट्रेडिशनल लगेगा बल्कि पर्यावरण के प्रति जागरूकता भी दिखाएगा।
नेवी ब्लू और गोल्डन अनारकली सूट
अगर आप थोड़ा भव्य दिखना चाहती हैं तो नेवी ब्लू और गोल्डन कढ़ाई वाला अनारकली सूट अच्छा विकल्प है। गोल्डन दुपट्टा और हल्की ज्वेलरी इसे खास बनाएगी। यह डिज़ाइन भारतीयता और यूनीकनेस का अच्छा फ्यूशन है।
पटियाला सूट तिरंगा दुपट्टा के साथ
पटियाला सूट ऑफिस में आरामदायक रहता है। सफेद रंग का सिंपल पटियाला सूट लें और इसे तिरंगे रंग के प्रिंटेड दुपट्टे के साथ पहनें। इस लुक को ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी और मोजड़ी के साथ स्टाइल करें। यह कंफर्टेबल और अट्रैक्टटिव दोनों होगा।
इंडो-वेस्टर्न शॉर्ट कुर्ता और पैंट
अगर आप ट्रेडिशनल और वेस्टर्न का मिक्सचर चाहती हैं तो शॉर्ट कुर्ता और स्ट्रेट पैंट का आप्शन चुनें। सफेद या हल्के रंग का कुर्ता और तिरंगे रंग की स्टोल इसे परफेक्ट बना सकती है। यह स्टाइल यूनिक और ट्रेडिशनल दोनों लगेगा।
मकर सक्रांति के त्यौहार पर सबसे हटके दिखेंगी आप: जब पहनेंगी सूट के ये डिज़ाइन्स, हर कोई करेगा आपकी तारीफ
मकर संक्रांति के त्यौहार पर ट्रेडिशनल कपड़े पहनने का अलग ही आनंद है। पंजाबी सूट इस मौके के लिए एक बेहतरीन आप्शन हैं, जो न केवल आरामदायक होते हैं बल्कि स्टाइलिश भी दिखते हैं।
भारत में मकर सक्रांति का बहुत महत्व होता है. इस मौके पर सभी लोग पतंग उढ़ाकर मानते हैं. इस मौके पर सभी लड़कियां सबसे हटके और सुंदर दिखना चाहती हैं. आज हम आपको 5 सूट डिज़ाइन बताएंगे जिनसे आप इस मकर संक्रांति पर आपको एकदम खास लुक देंगे. पूरी खबर पढ़ें…