रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर जगदलपुर के सर्किट हाउस में राष्ट्रध्वज फहराया। 74वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर बस्तर जिला मुख्यालय जगदलपुर के लालबाग मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड की सलामी ली।
मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर जगदलपुर के सर्किट हाउस में राष्ट्रध्वज फहराया।#RepublicDay #RepublicDay2023 #गणतंत्र_दिवस_2023 #Chhattisgarh @BastarDistrict pic.twitter.com/yiBOr2PtRS
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) January 26, 2023
तीन कलाकारों को मिलेगा पद्मश्री
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पद्म पुरस्कार विजेताओं के नामों ऐलान कर गया। जिसमें प्रदेश के तीन कलाकारों का नाम पद्मश्री के लिए घोषित हुए है। इसमें पंडवानी गायिका ऊषा बारले ,नाचा कलाकार डोमार सिंह कुंवर , काष्ठ शिल्पी अजय कुमार मंडावी के नामों पर मुहर लगी है।