Advertisment

राष्ट्रीय राजमार्ग पर मरम्‍मत: जगदलपुर की ओर जाने वाले सावधान! कोंडागांव-केशकाल घाट में इन वाहनों पर रोक; ये बड़ी वजह

Ban Vehicles at Keshkal Ghat: जगदलपुर की ओर जाने वाले सावधान! कोंडागांव-केशकाल घाट में इन वाहनों पर रोक; ये बड़ी वजह

author-image
Sanjeet Kumar
Ban Vehicles at Keshkal Ghat

Ban Vehicles at Keshkal Ghat

Ban Vehicles at Keshkal Ghat: छत्‍तीसगढ़ के बस्तर संभाग में आने वाले कोंडागांव-केशकाल नेशनल हाईवे 30 पर मरम्‍मत का कार्य किया जाना है। जहां केशकाल घाट पर 21 अक्‍टूबर सोमवार से मरम्मत शुरू होगी।

Advertisment

इसके चलते इस मार्ग पर भारी वाहनों वाहनों पर प्रतिबंध लगाकद रूट डायवर्ड (Ban Vehicles at Keshkal Ghat) किया है। बता दें कि राजधानी रायपुर की ओर जाने वाले वाहनों के लिए रूट डायवर्ड किया गया है। ये वाहन केशकाल से विश्रामपुरी होकर कांकेर और चारामा की दिशा में जाएंगे।

हाईवे की हालत हो गई जर्जर

Ban Vehicles at Keshkal Ghat

हालांकि छोटे चार पहिया वाहन (Ban Vehicles at Keshkal Ghat) व यात्री बसों को केशकाल घाट से जाने दिया जाएगा। इससे इन वाहनों की आवाजाही जारी रहेगी, लोगों को कम दिक्‍कत होगी। इस हाईवे पर सड़क खराब हो गई है।

इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। सड़क की जर्जर हालत को देखते हुए इस मार्ग की मरम्‍मत की जाना है। मरम्‍मत के बाद यातायात सुगम हो जाएगा। इसी के साथ ही लोगों को जाम से राहत मिलेगी।

Advertisment

केशकाल पर बार-बार लगता है जाम

Ban Vehicles at Keshkal Ghat

राजनांदगांव (Ban Vehicles at Keshkal Ghat) की ओर जाने वाले वाहनों को बेडमा से डायवर्ड करेंगे। कलेक्टर कुणाल दुदावत ने जानकारी दी कि केशकाल घाट में बार-बार जाम जैसे हालात निर्मित हो रहे हैं। इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। सड़क की हालत में सुधार करने के लिए मार्ग को डायवर्ड किया गया है। जहां भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध किया गया है।

इन वैकल्पिक मार्गाों से जा सकते वाहन

जगदलपुर (Ban Vehicles at Keshkal Ghat) की ओर से आने वाले वाहनों को जिस मार्ग पर से भेजा जाएगा। उसमें जगदलपुर,  कोण्डागांव,  केशकाल, विश्रामपुरी, मचली, दुधावा, कांकेर, चारामा, धमतरी से रायपुर जा सकेंगे।

ये खबर भी पढ़ें: IND vs NZ Test: बेंगलुरु टेस्ट में भारत की करारी शिकस्त, 8 विकेट से हारी टीम, भारत में 36 साल बाद जीता न्यूजीलैंड

Advertisment

इस मार्ग से जा सकेंगे राजनांदगावं

दल्लीराजहरा (बालोद),  कोण्डागांव, बेड़मा, धनोरा, आमाबेड़ा, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, दल्लीराजहरा से राजनांदगांव जा सकंगे।

इस मार्ग से जगदलपुर जा सकेंगे

राजधानी की ओर से जगदलपुर की आरे जाने वाले वाहनों के लिए रूट तय किया गया है। इस तय रूट में रायपुर, धमतरी, चारामा, कांकेर, दुधावा, मचली, विश्रामपुरी, केशकाल, कोण्डागांव से जगदलपुर की ओर जा सकेंगे।

ये खबर भी पढ़ें: बीसीसीआई अंडर 19 ट्रॉफी: कोरवा जनजाति की बेटी का क्रिकेट में कमाल, मां हॉस्‍टल की बच्चियों को फ्री दिला रही कोचिंग

Advertisment
chhattisgarh news hindi news CG news Bansal News Repair on National Highway cg ban on vehicles at Kondagaon-Keshkal Ghat ban heavy vehicles
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें