Advertisment

21 August History: भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खां के नाम आज का दिन, जानें आज की घटनाएं

उस्ताद बिस्मिल्लाह खां की बात करें तो वह अपने फन में इस कदर माहिर थे कि उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से नवाजा गया।

author-image
Bansal News
21 August History: भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खां के नाम आज का दिन, जानें आज की घटनाएं

नई दिल्ली। दुनिया में ऐसे बहुत से फनकार हुए हैं, जो किसी एक देश की सरहदों तक सीमित नहीं रहे। ऐसे भी लोग हुए, जिन्होंने किसी एक साज के साथ खुद को ऐसा जोड़ लिया कि दोनों एक-दूसरे का पर्याय बन गए। बांसुरी के साथ हरि प्रसाद चौरसिया, तबले के साथ उस्ताद अल्लाह रक्खा खां और उनके पुत्र उस्ताद जाकिर हुसैन, सितार के साथ पंडित रविशंकर और शहनाई के साथ उस्ताद बिस्मिल्लाह खां का नाम बड़े सम्मान से लिया जाता है।

Advertisment

उस्ताद बिस्मिल्लाह खां की बात करें तो वह अपने फन में इस कदर माहिर थे कि उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से नवाजा गया। इतिहास में 21 अगस्त का दिन भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खां के निधन के दिन के तौर पर दर्ज है।

देश-दुनिया के इतिहास में 21 अगस्त की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है:-

1790 : जनरल मीडोस की अगुआई में ब्रिटिश सेना ने तमिलनाडु के डिंडिगुल पर कब्जा कर लिया।

Advertisment

1915 : पहले विश्व युद्ध के दौरान इटली ने तुर्की के खिलाफ युद्ध की घोषणा की।

1938 : इटली के हाई स्कूल में यहूदी शिक्षकों पर प्रतिबंध लगा।

1944 : अमेरिका, ब्रिटेन, रूस और चीन के प्रतिनिधियों ने संयुक्त राष्ट्र के संगठन की योजनाओं को लेकर मुलाकात की।

1959 : हवाई अमेरिका का 50वां प्रांत बना।

1968 : चेकोस्लोवाकिया के स्थानीय रेडियो के जरिये पराग्वे पर सोवियत संघ के नेतृत्व में हमले की घोषणा।

Advertisment

1997 : पूर्वी चीन में चक्रवाती तूफान विन्नी से 140 लोगों की मौत और तीन हजार लोग घायल।

1986 : कैमरुन में ज्वालामुखी विस्फोट से निकली जहरीली गैस के कारण लगभग 2000 लोगों की मौत।

1988 : भारत-नेपाल सीमा पर आए तीव्र भूकंप से एक हजार लोगों की मौत।

2003 : संयुक्त राष्ट्र के तत्कालीन महासचिव कोफी अन्नान ने इराक में संयुक्त शांति सेना भेजने का प्रस्ताव खारिज किया।

Advertisment

2005 : बांग्लादेश और भारत के बीच संघर्ष विराम समझौता।

2006 : भारत रत्न से सम्मानित प्रख्यात शहनाई वादक उस्ताद बिस्मिल्लाह खां का निधन।

2008 : चंद्र अभियान के लिए भारत ने नासा से हाथ मिलाया।

2008 : श्रीनगर और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की राजधानी मुजफ्फराबाद के बीच चलने वाली ‘कारवां-ए-अमन’ बस सेवा फिर शुरू।

2012 : अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में इबोला वायरस संक्रमण से 20 लोगों की मौत।

ये भी पढ़ें 

Noida Traffic Campaign: यातायात पुलिस ने चलाया अभियान, एक हजार से ज्यादा वाहनों के काटे चालान

Rajasthan Transfer: राजस्थान में प्रशासनिक फेरबदल, 27 अधिकारियों का किया तबादला

Taste Atlas: टेस्ट एटलस ने जारी की खराब रेटिंग वाले भारतीय स्ट्रीट फ़ूड की सूची, जानें कौन-कौन से व्यंजन हैं शामिल

Asian Junior Squash championship: भारत की 15 वर्षीय अनाहत सिंह ने जीता गोल्ड मेडल, जानें पूरी खबर

सीएम भूपेश बघेल के पैर के पास पहुंचा सांप, बोले- “घबराएं नहीं, इन्हें बचपन में जेब में लेकर घूमा करते थे”

ustad bismillah khan death anniversary, bharat ratna ustad bismillah khan, varanasi news, varanasi news today in hindi, varanasi, bismillah khan, Varanasi News in Hindi

Varanasi Varanasi News varanasi news in hindi bharat ratna ustad bismillah khan bismillah khan ustad bismillah khan death anniversary varanasi news today in hindi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें