Advertisment

REMOVE FARHAD FROM HERAPHERI : आखिर क्यों ट्वीटर पर ट्रेंड हुआ ये हैशटेग ! हेरा फेरी 3 में है क्या ये गोलमाल

हाल ही में ट्वीटर ट्रेंड्स में एक हैशटेग वायरल हो रहा है जिसमें हेरा फेरी 3 के निर्देशन में फरहाद सामजी को निर्देशक के तौर पर हटाने की मांग उठ रही है।

author-image
Bansal News
REMOVE FARHAD FROM HERAPHERI : आखिर क्यों ट्वीटर पर ट्रेंड हुआ ये हैशटेग ! हेरा फेरी 3 में है क्या ये गोलमाल

 

REMOVE FARHAD FROM HERAPHERI :  सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ तो ट्रेंड होता ही रहता है जिस पर यूजर्स जमकर मीम्स बनाते है, हाल ही में ट्वीटर ट्रेंड्स में एक हैशटेग वायरल हो रहा है जिसमें हेरा फेरी 3 के निर्देशन में फरहाद सामजी को निर्देशक के तौर पर हटाने की मांग उठ रही है।

Advertisment

जाने ट्वीटर पर क्या हो रहा ट्रेंड

आपको बताते चलें कि, ट्वीटर पर "REMOVE FARHAD FROM HERAPHERI " ट्रेंड कर रहा है। लोगों ने इसकी वजह भी साफ तौर पर बताई है। दरअसल 17 मार्च को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर पॉप कौन नाम की फिल्म रिलीज हुई, जिसमें कुणाल खेमू और बाकी जानेमाने कॉमेडियन लीड रोल में नजर आए। इसके बाद भी वेब सीरिज कोई कमा नहीं दिखा पाई इसे लेकर ही डायरेक्टर फरहाद सामजी को हेराफेरी 3 के निर्देशन से हटाने की मांग की जा रही है। वहीं पर अब तक की उनके निर्देशन में बनी कई फिल्में फ्लॉप हुई है ।

https://twitter.com/i/status/1636728163303825410

Image

जानिए क्यों हटे पहले डायरेक्टर बज्मी

आपको बताते चलें कि, अनीष बाज्मी ने फिल्म से अलग होने के लिए अपनी एक मजबूत वजह बताई थी। उन्होंने कहा था कि प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला के पास फिल्म की कोई स्क्रिप्ट नहीं थी जिसे लेकर फिल्म बनाया जा सके। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था, ''उन्होंने मुजे आइडिया बताया वो कुछ जमा नहीं, मैंने कह दिया- नो स्क्रिप्ट, नो हिट, ये बहुत सिंपल बात है। जब मैंने ऑफर को मना कर दिया था, तो अब सुनने को मिल रहा है कि फिल्म को कोई और (फरहाद साजमी) डायरेक्ट करेगा।''

paresh rawal suniel shetty Hera Pheri 3 Farhad Samji REMOVE FARHAD FROM HERAPHERI
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें