Advertisment

भूल जाएं बाजार के महंगे विटामिन सी सीरम: घर पर इस तरह मात्र 1 महीने में दाग-धब्बों को करें साफ, ये रहा आसान तरीका

Homemade Spots Removing Remedies: भूल जाएं बाजार के महंगे विटामिन सी सीरम: घर पर इस तरह मात्र 1 महीने में दाग-धब्बों को करें साफ

author-image
Manya Jain
Homemade Spots Removing Remedies

Homemade Spots Removing Remedies

Homemade Spots Removing Remedies: आज के जमाने में स्किन केयर सभी के लिए बहुत जरुरी हो गई है. हर व्यक्ति अपनी त्वचा को काफी गंभीरता से लेते हैं.

इस स्किनकेयर में वैसे तो बहुत चीजें शामिल होती है लेकिन सबसे ज्यादा समस्या लोगो दाग-धब्बों की होती है.चेहरे से ये जिद्दी दाग आसानी से नहीं जाते हैं. मार्केट में इन दाग को कम करने के लिए विटामिन सी सीरम मिलता है. यह सीरम आपकी त्वचा से जिद्दी दाग-धब्बों को कम करने का काम करता है.

लेकिन बाजार में मिलने वाले विटामिन सी सीरम का दाम बहुत ज्यादा होता है. आज हम आपको कुछ ऐसे होम रेमेडीज बताएंगे जो आपकी त्वचा पर विटामिन सी सीरम का काम करेंगे.

एलोवेरा जेल

एलोवेरा में प्राकृतिक गुण होते हैं जो त्वचा की जलन को कम करते हैं और दाग धब्बों को हल्का करने में मदद करते हैं. इसे आप सीधे प्रभावित जगह पर लगाकर हल्के हाथों से मालिश करें और इसे कुछ घंटों के लिए छोड़ दें. नियमित उपयोग से दाग धब्बे धीरे-धीरे हल्के हो सकते हैं.

हल्दी का पेस्ट 

हल्दी में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो दाग धब्बों को कम करने में मदद करते हैं. हल्दी को दही या शहद के साथ मिलाकर एक पेस्ट बना लें और इसे अपने चेहरे पर लगाएं. 10-15 मिनट बाद धो लें. यह त्वचा को चमकदार और दाग मुक्त बनाता है.

ये भी पढ़ें: भोपाल एयरपोर्ट पर रुपए के बदले मिलेंगे डॉलर: RBI ने दी करेंसी एक्सचेंज की प‍रमिशन, 17 नवंबर से मिलेगी सुविधा

नींबू का रस

नींबू में विटामिन सी और सिट्रिक एसिड होता है. जो त्वचा के काले धब्बों को हल्का करने में सहायक होता है. इसे सीधे प्रभावित जगह पर लगाएं, लेकिन ध्यान रखें कि इसे इस्तेमाल करने के बाद धूप में जाने से बचें, क्योंकि यह त्वचा के लिए सेंसिटिव होता है. संवेदनशील त्वचा वाले लोग इसे पतला कर के लगाएं.

शहद और दालचीनी

शहद में मॉइस्चराइजिंग गुण और दालचीनी में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो तवचा को निखारने और दाग धब्बों को हल्का करने में मदद करते हैं. एक चम्मच शहद में आधा चम्मच दालचीनी पाउडर मिलाएं और पेस्ट को चेहरे पर लगाएं. 15-20 मिनट बाद धो लें.

बादाम का तेल

बादाम का तेल विटामिन ई से भरपूर होता है और यह त्वचा की मरम्मत करने और दाग-धब्बों को हल्का करने में मदद करता है. इसे रात में लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें और सुबह धो लें.

इन उपायों का नियमित उपयोग दाग-धब्बों को हल्का कर सकता है और त्वचा को प्राकृतिक रूप से निखार सकता है. अगर आपकी त्वचा संवेदनशील है तो किसी भी उपाय को इस्तेमाल करने से पहले एक पैच टेस्ट जरूर करें.

 

ये भी पढ़ें:  Mohan Cabinet: आवास योजना को हरी झंडी, खुद की जमीन पर मकान बनाने मिलेंगे इतने लाख

Advertisment
How can I make vitamin C serum at home How is vitamin C face serum made What are the ingredients in vitamin C serum How to make vitamin C serum at home with lemon How to make vitamin C serum at home naturally How to make vitamin C serum at home from orange peel Vitamin C serum formulation PDF How to make vitamin C serum at home with vitamin C tablets Vitamin C Serum DIY vitamin C serum with coconut oil विटामिन सी सीरम में कौन से तत्व होते हैं विटामिन सी सीरम कैसे बनाएं
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें