Advertisment

Shri Hanuman Chalisa ke Upay : इस सप्ताह श्री हनुमान चालीसा के इस दोहे का ये उपाय बदल सकता है आपकी जिंदगी, ज्योतिषाचार्य से जानें करने का तरीका

Shri Hanuman Chalisa ke Upay : इस सप्ताह श्री हनुमान चालीसा के इस दोहे का ये उपाय बदल सकता है आपकी जिंदगी, ज्योतिषाचार्य से जानें करने का तरीका remedy-of-shri-hanuman-chalisa-this-week-this-remedy-of-this-couplet-of-shri-hanuman-chalisa-can-change-your-life-learn-from-astrologer-how-to-do-it

author-image
Preeti Dwivedi
Shri Hanuman Chalisa ke Upay : इस सप्ताह श्री हनुमान चालीसा के इस दोहे का ये उपाय बदल सकता है आपकी जिंदगी, ज्योतिषाचार्य से जानें करने का तरीका

नई दिल्ली। Shri Hanuman Chalisa ke Upay  संकट मोचन श्री हनुमान जी के दोहे हर किसी की जिंदगी बदल सकते हैं। बस इसे करने का सही तरीका आपको आना चाहिए। चलिए आज पंडित अनिल पांडे बताने जा रहे रहे आपको हनुमान चालीसा के एक दोहे और चौपाई से होने वाले लाभ के बारे में। इस सप्ताह शुरूआत करेंगे हनुमान चालीसा के पहले दो दोहों से। चलिए जानते हैं इसे करने का तरीका।

Advertisment

पहला दोहा है:- Shri Hanuman Chalisa ke Upay  pahla doha 
श्री गुरु चरण सरोज रज निज मन मुकुर सुधार।
वरनौ रघुबर बिमल यश जो दायक फल चार।।

बुद्धिहीन तनु जानिके सुमिरो पवन कुमार।
बल बुद्धि विद्या देहु मोहि हरहु कलेश विकार।।

करने का तरीका —Shri Hanuman Chalisa ke Upay  padne ka tarika 
ज्योतिषाचार्य पंडित अनिल पांडे के अनुसार यदि इस दोहे की 11 माला लगातार 11 दिन तक संपुट पाठ की जाएं तो आप पर अपने गुरु जी का आशीर्वाद प्राप्त हो सकता है। साथ ही इसके करने से आपको बल, बुद्धि और विद्या भी प्राप्त होगी। मान लीजिए आप अगर संपुट पाठ नहीं भी कर पाते हैं तो अपने मन को एकाग्र करके इस दोहे को 11 दिन 11 माला के साथ लगातार किया जाए तो भी आपको संपुट पाठ के बराबर ही फल की प्राप्ति होगी।

Advertisment

Weekly Horoscope 13 March-19 March 2023 : इस सप्ताह मीन के गुरू इन्हें दिलाएंगे लाभ, मेष से मीन तक के जानें उपाय, शुभ—अशुभ तारीखें

Chaitra Navratri 2023 : इस बार पंचकों में आएंगी मां दुर्गा, पूरे नौ दिन की होंगी चैत्र नवरात्रि 2023

Shukra Gochar 2023 : 12 मार्च को शत्रु समभाव में शुक्र का प्रवेश, मेष से लेकर मीन तक क्या होगा असर

Advertisment

नोट : इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित है। बंसल न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता। अमल में लाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

Astrology Religion Rashifal jyotish hanuman Shri Hanuman Chalisa ke Upay
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें