Advertisment

Remedies For Get Rid Insect In Rain : बारिश के मौसम में झींगुर से हैं परेशान, ये रहे छुटकारा पाने के सरल उपाय

Remedies For Get Rid Insect In Rain : बारिश के मौसम में झींगुर से हैं परेशान, ये रहे छुटकारा पाने के सरल उपायRemedies For Get Rid Insect In Rain -how-to-get-rid-of-cricket-insect-naturally-pds

author-image
Bansal News
Remedies For Get Rid Insect In Rain : बारिश के मौसम में झींगुर से हैं परेशान, ये रहे छुटकारा पाने के सरल उपाय

नई दिल्ली। बरसात के मौसम में शायद Remedies For Get Rid Insect In Rain  ही ऐसा कोई घर होगा जहां झींगुर Barish news  न हो रहे हों। ऐसे barish me jhingur kaise bagaye में रात का काम करना खासतौर पर खाना बनाने में बड़ी मशक्कत होती है। ये कीड़े घर के किसी अंधेरे कोने में बैठ कर अपनी पैदावार बढ़ाते हैं। इतना ही नहीं, यह सेहत के लिए भी हानिकारक होते हैं और घर के सामान को भी नुकसान पहुंचाते हैं। बच्चों की पढ़ाई हो या घर का काम, अगर आप भी समस्या से दो चार हो रहे हैं तो चलिए हम आज आपको बताने जा रहे हैं उसे दूर करने के कुछ घरेलू उपाय।

Advertisment

काट लें तो हो सकती है भयंकर समस्या —
इन बरसाती कीड़ों और झींगुर का खाना खाने में डर तो होता ही है सा​थ ही ये keep-your-home-pest-free अगर काट लें तो इनका खतरनाक जहर शरीर को कई तरह से नुकसान पहुंचा सकता है।

अपना सकते हैं ये उपाय —
घर में झींगुर की बढ़ती हुई संख्या परेशानी का कारण बन गई है, तो इन आसान घरेलू उपायों को अपनाएं और झींगुर को घर से बाहर भगाएं। सबसे बड़ी समस्या तो यह है कि झींगुर दिन में तो शांत रहते हैं, मगर रात में जब इन्‍हें शांति मिलती है और सब सो रहे होते हैं, तब यह तेज आवाज निकाल कर परेशान करते हैं। इतना ही नहीं, झींगुर खाने-पीने की चीजों को दूषित करते हैं और कागज एवं कपड़ों को काटते हैं।

बरसात में हो रहे झिंगुर को भगाने के घरेलू उपाय —
आप भी निश्चित तौर पर बारसात में इन झिंगुर से परेशान होंगे। तो इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं, जिससे निश्चित ही झींगुर भाग जाएंगे।

Advertisment

झींगुर भगाने के लिए होममेड स्प्रे

सामग्री —
3 बड़े चम्मच लाल मिर्च पाउडर
1 कप पानी
1 बड़ा चम्‍मच बर्तन धोने के साबुन का घोल
1 स्प्रे बॉटल

विधि —

  • एक कप पानी लें। इसमें लाल मिर्च पाउडर को अच्छी तरह से मिक्स कर लें। इस समय ध्यान रखने वाली बात ये है कि मिर्च का पाउडर ( मिर्च का पाउडर कैसे करें तैयार) जितना अधिक तीखा होगा, उतना अधिक कीड़ों पर असर करेगा।'
  • अब एक बाउल में थोड़ा पानी लें और उसमें बर्तन धोने वाले साबुन को डाल कर घोल तैयार कर लें।
  • अब एक स्प्रे बॉटल में मिर्च का पानी और साबुन का घोल डाल कर अच्छी तरह से मिक्‍स करें।
  • इस मिश्रण को घर के उन कोनों में करें जहां कीड़े हो रहे हों। साथ ही जहां झींगुर के आने की संभावना हो। इतना ही नहीं इसे पेड़-पौधों में भी स्प्रे किया जा सकता है।

knowledge Of Printing Notes : क्या आप जानते हैं एक नोट छापने में कितना खर्च होता है

Advertisment

House Flies Home Remedies: बारिश में घर में हो रही हैं मक्खियां, ये हैं भगाने के रामबाण उपाय,दोबारा नहीं भिनभिनाएंगी

Bank Holidays in July : जुलाई में 15 दिन रहेंगे बैंक बंद, कहीं आपके भी न अटक जाएं काम, जाने से पहले चेक कर लें लिस्ट

Advertisment
चैनल से जुड़ें