Advertisment

Remedies for Bad Cholesterol: आपके किचन में ही छिपा है कोलेस्ट्रॉल का इलाज, जान लीजिए ये 4 जरूरी टिप्स

Remedies for Bad Cholesterol: कोलेस्ट्रॉल शरीर में जमा एक मॉम के जैसा पदार्थ होता है. शरीर में कोलेस्ट्रॉल का लेवल बढ़ने से दिल से जुड़े रोग।

author-image
Bansal news
Remedies for Bad Cholesterol: आपके किचन में ही छिपा है कोलेस्ट्रॉल का इलाज, जान लीजिए ये 4 जरूरी टिप्स

Remedies for Bad Cholesterol: कोलेस्ट्रॉल शरीर में जमा एक मॉम के जैसा पदार्थ होता है. शरीर में कोलेस्ट्रॉल का लेवल बढ़ने से दिल से जुड़े रोग और स्ट्रोक आने की संभावना ज्यादा रहती हैं. दरअसल, कोलेस्ट्रॉल बढ़ने का कारण खानपान में गड़बड़ी और खराब लाइफस्टाइल है.

Advertisment

लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसे किचन के मसाले से भी कंट्रोल किया जा सकता है. जी हां, जिन लोगों को कोलेस्ट्रॉल की समस्या है- उन्हें काली मिर्च को डाइट में शामिल करना चाहिए.

काली मिर्च में पिपेरिन नाम का कंपाउंड होता है. नियमित तौर पर इसका इस्तेमाल करने से ये कंपाउंड कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने में प्रभावी हो सकता है. पिपेरिन हमारे खाने में मौजूद पोषक तत्वों के अवशोषण में भी सहायक हो सकता है. चलिए आपको बताते हैं कि कोलेस्ट्रॉल को घटाने के लिए काली मिर्च का इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है.

दूध के साथ काली मिर्च

जीरा और काली मिर्च वाला दूध पीने से होते है ये फायदे | NewsTrack Hindi 1

कोलेस्ट्रॉल की परेशानी में काली मिर्च को दूध में मिलाकर पिएं. रात को सोने से पहले एक गिलास दूध में काली मिर्च पाउडर को छिड़कर पीने से भी काफी लाभ हो सकता है. इससे न सिर्फ कोलेस्ट्रॉल की समस्या ठीक होगी बल्कि अच्छी नींद भी आएगी.

Advertisment

शहद और काली मिर्च

health benefits of black pepper and honey Kali Mirch Ke Fayde काली मिर्च और  शहद का ऐसे करें सेवन, पास नहीं आएंगी ये बीमारियां | Health Tips in Hindi

शहद और काली मिर्च को एक साथ खाने से कोलेस्ट्रॉल कम हो सकता है. काली मिर्च को हल्का सा भून कर पीस लें. इसमें थोड़ा सा शहद मिलाकर इसे गर्म पानी के साथ खाएं. इससे काफी हद तक कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल होगा.

काली मिर्च का काढ़ा

गले की खराश को दूर करने में कारगर काली मिर्च का काढ़ा, जानिए रेसिपी और  फायदे - black pepper kadha for sore throat-mobile

काली मिर्च का काढ़ा भी हेल्थ के लिए बेहद फायदेमंद है. इसका काढ़ा बनाने के लिए एक गिलास पानी लें और उसमें काली मिर्च के साथ तुलसी के पत्ते डालकर अच्छी तरह से उबाल लें. अब इसे छानकर शहद या नमक डालकर पी लें.

काली मिर्च की चाय

कभी पी है काली मिर्च की चाय? मूड बूस्‍ट करने के साथ वजन भी करती है कम -  health news black pepper tea health benefits kali mirch ki chai how to make

शरीर में खराब कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करना हो तो काली मिर्च की चाय को पी सकते हैं. इसकी चाय को तैयार करने के लिए 1 कप पानी में थोड़ा सा काली मिर्च का पाउडर डालकर इसे उबालें. इसमें चाय पत्ती डालकर इसमेंनींबू का रस डालकर पिएं.

Advertisment

यह भी पढ़ें 

MP News : चुनावी परिणाम से पहले इन विधायाकों की सदस्यता हुई समाप्त

Australian Spinner Nathan Lyon: टेस्ट क्रिकेट में स्पिनर नाथन लियोन का बयान चर्चा में, ‘बाजबॉल’ का बनाया मजाक

Weight Loss Without Dieting: क्या आप भी बिना डाइटिंग किए कम करना चाहते हैं वजन, अपनाएं ये 10 आसान टिप्स

PM Modi Tejas Fighter Plane: प्रधानमंत्री मोदी ने भरी तेजस फाइटर प्लेन की उड़ान, बताया- गजब का रहा अनुभव

Advertisment

Delhi Air Quality: आज सुबह ‘‘गंभीर’’ की श्रेणी में रही वायु गुणवत्ता, CPCB ने जारी किए आंकड़ें

Remedies for Bad Cholesterol, Remedies, Bad Cholesterol, कोलेस्ट्रॉल का इलाज, पिपेरिन, शहद और काली मिर्च, पिपेरिन, काली मिर्च का काढ़ा, काली मिर्च की चाय,

remedies Bad Cholesterol Remedies for Bad Cholesterol काली मिर्च का काढ़ा काली मिर्च की चाय कोलेस्ट्रॉल का इलाज पिपेरिन शहद और काली मिर्च
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें