Advertisment

CG Coal Scam: निलंबित आईएएस रानू और सौम्या की रिमांड बढ़ी, दोनों आरोपी अब 3 जून तक EOW की रिमांड में रहेंगी

CG Coal Scam: निलंबित आईएएस रानू और सौम्या की रिमांड बढ़ी, दोनों आरोपी अब 3 जून तक EOW की रिमांड में रहेंगी

author-image
BP Shrivastava
CG Coal Scam: निलंबित आईएएस रानू और सौम्या की रिमांड बढ़ी, दोनों आरोपी अब 3 जून तक EOW की रिमांड में रहेंगी

हाइलाइट्स

  • सीजी कोल घोटाले में रानू साहू और सौम्या चौरसिया आरोपी 
  • रायपुर स्पेशल कोर्ट में आज दोनों की पेशी हुई
  • दोनों अफसर पहले से EOW की 4 दिन की रिमांड पर थीं
Advertisment

CG Coal Scam: छत्तीसगढ़ कोल घोटाला मामले में ईओडब्ल्यू (EOW) ने निलंबित IAS रानू साहू और पूर्व CM भूपेश बघेल की उप सचिव रही सौम्या चौरसिया को रायपुर की स्पेशल कोर्ट पेशी कराई।

कोर्ट ने सोमवार, 27 मई को दोनों आरोपियों की रिमांड 3 जून तक बढ़ा दी है। दोनों निलंबित अफसर पहले से 4 दिन की रिमांड पर थीं।

हाईकोर्ट में सुनवाई 10 जून के बाद

publive-image

वहीं छत्तीसगढ़ के चर्चित कोल घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में बंद सौम्या चौरसिया को हाईकोर्ट से झटका लगा है।

Advertisment

कोर्ट ने उनकी जमानत अर्जी को खारिज कर दिया है और प्रवर्तन निदेशालय (ED) से जवाब मांगा है।

मामले की अगली सुनवाई ग्रीष्मकालीन अवकाश यानी 10 जून के बाद होगी।

सौम्या ने बच्चों की परवरिश के लिए जमानत मांगी थी

सौम्या चौरसिया की तरफ से पैरवी कर रहे एडवोकेट हर्षवर्धन परघनिया के साथ ही दिल्ली के सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट ने ऑनलाइन पैरवी की।

न्होंने सौम्या चौरसिया को अपने बच्चों की परवरिश के आधार पर जमानत मांगी है, लेकिन कोर्ट ने अंतरिम राहत देने से इनकार कर दिया।

Advertisment

साथ ही प्रवर्तन निदेशालय (ED) को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

कोल घोटोले की राशि से कई जगह जमीन खरीदी

वहीं कोल घोटाला केस में EOW रानू साहू के भाई पीयूष साहू और रानू के भाई अनुराग चौरसिया से पूछताछ कर चुकी है।

जानकारी के मुताबिक EOW ने पीयूष से जमीन संबंधित दस्तावेजों को लेकर पूछताछ की है।

EOW को इनपुट मिले थे कि कोयला घोटाले के पैसों से पीयूष साहू ने कई जगह जमीन और संपत्ति बनाई है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: CG Coal Scam: निलंबित आईएएस रानू और सौम्या की रिमांड बढ़ी, दोनों आरोपी अब 3 जून तक EOW की रिमांड में रहेंगी

सौम्या चौरसिया 2 दिसंबर 2022 से जेल में

पिछली कांग्रेस सरकार में ताकतवर और प्रभावशाली अफसर रहीं सौम्या चौरसिया दो दिसंबर 2022 से जेल में हैं।

उन पर कोयला घोटाला और मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद से ही वे सेंट्रल जेल रायपुर में बंद हैं।

इससे पहले कोयला घोटाला और मनी लॉन्ड्रिंग केस में सुप्रीम कोर्ट ने सौम्या की जमानत याचिका खारिज कर दी थी।

कोर्ट ने गलत तथ्य पेश करने पर उन पर एक लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया था।

वहीं पिछले महीने की 16 अप्रैल को भी रायपुर के स्पेशल कोर्ट से सौम्या की जमानत याचिका खारिज

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें