Advertisment

Bhopal Ijtema News: दुआ-ए-खास के साथ मजहबी समागम इज्तिमा का समापन, देश दुनिया से की लाखों लोगों ने शिरकत

चार दिन के इज्तिमा का समापन सोमवार सुबह दुआ ए खास के साथ हो गया । दुआ के लिए सुबह 9 बजे का वक्त मुकर्रर किया गया है।

author-image
Bansal news
Bhopal Ijtima 2023: तब्लीगी इज्तिमा का आज तीसरा दिन, मौलाना इलियास ने कहा- खिदमत ही असल इस्लाम है

Bhopal Ijtema News: चार दिन के इज्तिमा का समापन सोमवार सुबह दुआ ए खास के साथ हो गया । दुआ के लिए सुबह 9 बजे का वक्त मुकर्रर किया गया है। सुबह फजिर की नमाज के बाद मौलाना मोहम्मद साद का खास बयान हुआ ।

Advertisment

मौलाना मोहम्मद साद ने दुआ-ए-खास से पहले आखिरी बयान में नमाज की पाबंदी करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि हमें हर हाल में हक के रास्ते पर चलना है। इसी के साथ ईमानदारी भी बरतनी है और हक पर कायम रहना है।

इस दौरान वे जमातों में निकलने वाले लोगों को इस सफर में अपनाए जाने वाले अखलाक, रखे जाने वाले ख्याल और किए जाने वाले काम समझाये । जिसके बाद लोग इज्तिमा (Bhopal Ijtema News)से रुखसत होना शुरू हो गए ।

इज्तिमा ​​​ग्रीन, क्लीन और डस्ट फ्री रहा

इज्तिमा(Bhopal Ijtema News)​ ​​ग्रीन, क्लीन और डस्ट फ्री रहा। इज्तिमा गाह की मिट्‌टी पर बड़ी तादाद में लोगों की चहल-पहल से उड़ने वाले धूल के गुबार रोकने के लिए हर 4 घंटे में स्प्रिंकलर से पानी का छिड़काव किया जाता रहा।

Advertisment

इज्तिमा शुरू होने से कई दिन पहले ये प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी, जो आयोजन के दौरान भी सतत जारी रही।

हजारों वालेंटियर्स तैनात

प्रबंधन ने बताया कि कचरा प्रबंधन के लिए सैंकड़ों कार्यकर्ता सतत काम पर लगे हुए थे । इसमें नगर निगम कर्मचारी और निजी वोलेंटियर्स शामिल थे । इसके साथ ही सीवेज ट्रीटमेंट की व्यवस्था संभालने के लिए करीब 4500 वालेंटियर्स तैनात किए गए थे ।

इसके अलावा यातायात व्यवस्था देखने के लिए पूरे मार्ग पर 5000 से ज्यादा वालेंटियर पाबंद किए गए हैं। साथ ही इज्तिमा की व्यवस्था के लिए भी बड़ी तादाद में कार्यकर्ता सेवा में लगे हुए थे।

Advertisment

ट्रेन में विशेष व्यवस्था

इधर, रेल प्रशासन ने भोपाल में इज्तिमा(Bhopal Ijtema News) के चलते अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर करने के लिए गाड़ी संख्या 11272/11271 भोपाल-इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस में सामान्य श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच अस्थायी रूप से लगाया है।

यह अतिरिक्त कोच गाड़ी संख्या 11272 भोपाल-इटारसी एक्सप्रेस में 11 एवं 12 दिसंबर को भोपाल स्टेशन से तथा वापसी में गाड़ी संख्या 11271 इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस में इटारसी स्टेशन से गन्तव्य के लिए लगाया जाएगा। इसके साथ ही शहर में यातायात को नियंत्रित करने के लिए रूट परिवर्तित किए गए हैं।

यह भी पढ़ें:

 Asad Shafiq Retirement: पाकिस्तान के टेस्ट बल्लेबाज असद शफीक ने लिया संन्यास, कही ये बड़ी बात

Advertisment

MP Next CM: आ गई CM के फैसले की बारी, भोपाल पहुंचे तीनों पर्यवेक्षक, शाम 5 बजे तक हो जाएगा खुलासा

Aaj Ka Shubh Kaal – 11 Dec 2023 Panchang: मार्गशीर्ष (माघ) माह की चतुर्दशी तिथि का शुभकाल, राहुकाल और दिशाशूल

MP Weather Update: मध्य प्रदेश के कई शहर भीषण ठंड की चपेट में, जानें कैसा रहेगा आज प्रदेश का मौसम

MP Next CM: आ गई CM के फैसले की बारी, BJP विधायक दल की बैठक आज, शाम 5 बजे तक हो जाएगा खुलासा

hindi news madhya pradesh bhopal news bhopal station Islam Train Routes Bhopal Ijtema News Four Day Programme Maulana Mohammad Saad Tabligi Jamat Ijtema
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें