Advertisment

पहलगाम हमले से दुखी मुस्लिम शख्स हिंदू बना: इंदौर के शहाबुद्दीन का नया नाम श्यामू, दरगाह परिसर में कराई हनुमान चालीसा

Indore News: जम्मू-कश्मीर हमले से दुखी मुस्लिम युवक शहाबुद्दीन ने अपनाया सनातन धर्म, नाम बदलकर श्यामू रखा। दरगाह में हनुमान चालीसा का पाठ और भंडारा कराया।

author-image
BP Shrivastava
Indore News

हाइलाइट्स

  • इंदौर में आतंकी हमले से आहत शहाबुद्दीन ने हिंदू धर्म अपनाया
  • नाम बदलकर श्यामू रखा, दरगाह परिसर में कराई हनुमान चालीसा
  • कहा- अब दरगाह परिसर में रामायण और सुंदरकांड का पाठ कराएंगे
Advertisment

Indore News: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से दुखी मुस्लिम शख्स अपना धर्म परिवर्तन ही नहीं किया, बल्कि दरगाह परिसर में हनुमान चालीसा का पाठ कराया और भंडारा भी किया। यहां बता दें शहाबुद्दीन ने अपना नाम बदलकर श्यामू रख लिया है और कहा कि जिस दरगाह परिसर में वे कव्वाली का आयोजन कराते थे वहां अब केवल हनुमान चालीसा, रामायण और सुंदरकांड का पाठ होगा।

[caption id="attachment_802960" align="alignnone" width="865"]publive-image इंदौर स्थित दरगाह जहां शहाबुद्दीन से श्यामू बने शख्स ने हनुमान चालीसा का पाठ कराया।[/caption]

श्यामू कव्वाली से प्रेरित होकर बना था शहाबुद्दीन

श्यामू पहले हिंदू था, लेकिन कव्वाली की प्रेरणा से उसने इस्लाम अपना लिया था। जब उसे पता चला कि पहलगाम में आतंकियों ने धर्म पूछकर लोगों को मारा, तो उसने दरगाह में कव्वाली करना बंद कर दिया और सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ शुरू किया। उसने प्रसाद वितरण भी किया।

Advertisment

श्रद्धांजलि दी

श्यामू और वहां के लोगों ने पहलगाम हमले में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी। सभी ने दो मिनट का मौन रखकर देश के बहादुरों को याद किया।

श्यामू ने कहा- मैं  खो गया था, अब यहां भंडारा-हनुमान चालीसा ही होगी

शहाबुद्दीन से श्याम लाल उर्फ श्यामू बने बुजुर्ग ने कहा कि पहलगाम हादसे से बहुत दुख हुआ। हमारे देश में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि मैं भटक गया था, कहीं और चला गया था। समाज के लोगों से बात करने और उनके समझाने के बाद मैं फिर से अपने हिंदू धर्म में लौट आया हूं। यहां अब हर साल भंडारा होता रहेगा। इसलिए हमने कव्वाली रोककर सुंदरकांड का पाठ रखा।

पूर्व पार्षद जीतू यादव ने कहा कि हम इनकी ('श्यामू) घर वापसी के लिए काफी समय से प्रयास कर रहे थे। पहलगाम में जो कायराना हमला हुआ, उसकी पूरी जानकारी हमने उन्हें दी, जिसके बाद परिवार ने यह निर्णय लिया कि धर्म के नाम पर हत्या हो रही है, ऐसे धर्म में रहना ठीक नहीं।

Advertisment

खबर अपडेट हो रही है...

Indore News religious conversion news Pahalgam Terrorist Attack Muslim adopted Hindu religion Hanuman Chalisa Dargah Shahabuddin became Shyamu news of adopting Sanatan Dharma Jammu Kashmir religious news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें