हाइलाइट्स
-
Paytm पेमेंट्स बैंक ग्राहकों को राहत
-
RBI ने पेटीएम बैंक की डेडलाइन बढ़ाई
-
अब 15 मार्च तक प्रतिबंधों से मिली छूट
Paytm Payments Bank: भारतीय रिजर्व बैंक ने Paytm Payments Bank को बड़ी राहत दी है. बता दें RBI ने हाल ही में पेटीएम पेमेंट्स बैंक की सेवाएं बंद करने का ऐलान किया था.
लेकिन अब भारतीय रिजर्व बैंक ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को 29 फरवरी से शुरू होने वाले लेनदेन प्रतिबंधों को 15 मार्च तक के लिए बढ़ा दिया है.
जानकारी के मुताबिक RBI ने यह फैसला बैंक के ग्राहकों के हित में लिया है.
15 मार्च तक निपटा लें ये काम
इसका यह मतलब है कि PPB 15 मार्च तक ग्राहकों के खातों में जमा, टॉप-अप और क्रेडिट लेनदेन कर सकता है.
31 जनवरी को RBI ने PPB पर कुछ अनियमितताओं के कारण यह प्रतिबंध लगाया था.
इससे पहले 31 जनवरी को जारी सर्कुलर में RBI ने कहा था कि 29 फरवरी के बाद पेटीएम पेमेंट बैंक के अकाउंट में पैसा जमा नहीं किया जा सकेगा.
इस बैंक के जरिए वॉलेट, प्रीपेड सर्विसेज, फास्टैग और दूसरी सर्विसेज में पैसा नहीं डाला जा सकेगा.
संबधित खबर:
क्यों बंद होगा पेटीएम पेमेंट्स बैंक
बता दें कि वन 97 कम्युनिकेशंस पेटीएम की मालिकाना कंपनी है. इस कंपनी के पास एक पेटीएम ऐप और दूसरा पेटीएम पेमेंट्स बैंक का लाइसेंस है.
लेकिन आपको घबराने की जरुरत नहीं है. क्यूंकि आरबीआई द्वारा जो बैन लगा है वो पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर लगा है, पेटीएम ऐप पर नहीं.
जिसका मतलब है जो भी पेटीएम ऐप इस्तेमाल करते हैं वे अभी भी पहले की तरह इस ऐप का इस्तेमाल कर सकेंगे.
इन पाइंटस् में जानें सवालों का जवाब
1.आरबीआई के निर्देश के बाद केवल पेटीएम पेमेंट्स बैंक का इस्तेमाल करने वालों को दिक्कत होगी।
2.अगर आपके पहले की तरह ही पेटीएम वॉलेट में से पैसा ट्रांसफर या इस्तेमाल कर सकेंगे।
3.पेटीएम पेमेंट्स बैंक का इस्तेमाल करने वाले पुराने ग्राहक पुराने अपने वॉलेट के पैसे और अकाउंट में रखे फंड का इस्तेमाल कर सकतें हैं। लेकिन नए नया फंड ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे।
4.इस बैन के बाद आप किसी भी तरह का गिफ्ट वाउचर और टॉप-अप नहीं कर पाएंगे। साथ ही पेटीएम वॉलेट रिचार्ज कर पाएंगे.
5. 15 मार्च के बाद पेटीएम पेमेंट बैंक से कोई भी नया ग्राहक नहीं जुड़ पाएगा.