हाइलाइट्स
-
जगदलपुर में यात्रियों के लिए राहत की खबर
-
अब यात्रियों को देना पडे़गा आधा किराया
-
65 रुपए में होगा विशाखापट्टनम तक का सफर
Chattisgarh Train News: छत्तीसगढ़ में यात्रियों के लिए राहत की खबर है. प्रदेश में अब यात्रियों को ट्रेन का आधा किराया चुकाना पड़ेगा.
जानकारी के मुताबिक अब यात्री 65 रुपए में विशाखापट्टनम तक का सफर कर सकेंगे.
बता दें ये पैसेंजर ट्रेन किरंदुल से विशाखापट्टनम तक चलती है. इसका किराया कोरोना काल के दौरान बढ़ाया गया था.
कोविड काल में बढ़ा किराया
बता दें इससे पहले कोविड कॉल में रेलवे ने स्पेशल ट्रेन का किराया दोगुना कर दिया था. किराये में गिरावट को लेकर रेलवे द्वारा तत्काल निर्णय के बाद 26 फरवरी को घोषणा हुई है.
26 फरवरी से 34 ट्रेनें कैंसिल
ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों की परेशानी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. रेलवे आधुनिकरण के नाम पर लगातार ट्रेनों को रद्द कर रहा है.
इसी कड़ी में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के अनूपपुर – न्यू कटनी जंक्शन में तीसरी लाइन जोड़ने का कार्य किया जाएगा.
जिसके चलते 26 फरवरी से 12 मार्च तक 34 ट्रेनें रेलवे ने रद्द कर दी है. ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है.