Weather Update: इस वक्त पूरा उत्तर भारत ठंड की मार झेल रहा है। कही तापमान 0 के करीब चला गया है तो वहीं कई जगहों पर पारा माईनस में भी जा चुका है। इसी बीच मौसम विभाग ने राहत भरी खबर दी है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के बाद उत्तर पश्चिम भारत में शीतलहर और ठंडे दिन की स्थिति में कमी आएगी।
IMD ने शुक्रवार को कहा कि दो पश्चिमी विक्षोभों के निकट आने के कारण, अगले तीन दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है और बाद के तीन दिनों के दौरान कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होगा।
Cold day to Severe Cold Day conditions reported at most places over Punjab, Haryana, Uttar Pradesh, at many places over Bihar, at a few places over North Rajasthan & North Madhya Pradesh.Cold Day conditions also reported at a few places over Delhi: India Meteorological Dept (IMD) pic.twitter.com/pbIOwik4gv
— ANI (@ANI) January 6, 2023
हालांकि इस 24 घंटों के दौरान राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में शीतलहर से गंभीर शीत लहर की स्थिति और पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में शीत लहर की स्थिति की संभावना है। खास बात यह है कि अगले 24 घंटों के दौरान मध्य प्रदेश में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होने की संभावना है और बाद के तीन दिनों के दौरान दो से चार डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी।