/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2021-05-22-at-14.57.13.jpeg)
भोपाल: मध्यप्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों की वजह से UG और PG के छात्रों को बड़ी राहत मिली है। उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने निर्णय किया है। इसके साथ ही अब छात्र-छात्राएं परीक्षा के दिन ऑनलाइन फार्म भरके परीक्षा में शामिल हो सकेंगे, पहले परीक्षा फार्म भरने की तारीख 31 मई तक थी।
सत्र 2021-22 की प्रवेश प्रक्रिया 12वीं क्लास के परीक्षा परिणाम घोषित किए जाने के बाद आरंभ की जाएगी। ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया में छात्र अपने जरूरी प्रमाण पत्र अपलोड करेंगे और ऑनलाइन वेरिफिकेशन के माध्यम से छात्रों को मेरिट के आधार पर महाविद्यालय आवंटित किया जाएगा।
शिक्षा मंत्री द्वारा ने लिए ये निर्णय
- सत्र 2021-22 की प्रवेश प्रक्रिया 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित किए जाने के बाद आरंभ की जाएगी।
- सभी दिवंगत शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक स्टाप के परिजनों को शीघ्र अनुकंपा नियुक्ति दी जाएगी। इसके साथ ही संबंधित स्टाप को विभाग द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाली आर्थिक सहायता, आर्थिक लाभ एवं पेंशन से संबंधित कार्य जल्द से जल्द हल किए जाएंगे।
- केन्द्रीय अध्ययन मंडल द्वारा विगत दो माह में 350 से अधिक विषयवार बैठकों का आयोजन किया जा चुका है।
- विद्यार्थियों को परीक्षा दिनांक तक परीक्षा फार्म भरने की छूट दी जाती है।
- विश्वविद्यालय समय सीमा में परीक्षा परिणाम घोषित करें।
- राष्ट्रीय शिक्षा नीति के परिप्रेक्ष्य में 79 विषयों के लिए पाठ्यक्रम निर्माण की कार्रवाई प्रचलन में है।
- ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया में विद्यार्थी अपने आवश्यक प्रमाण पत्र अपलोड करेंगे तथा ऑनलाइन सत्यापन के माध्यम से विद्यार्थी को मेरिट के आधार पर महाविद्यालय आवंटित किया जाएगा।
- ऑनलाइन प्रवेश के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया भी पूर्ण की जावेगी। जिससे विद्यार्थी एवं महाविद्यालयों को एक ही प्रक्रिया बार-बार नहीं करनी होगी।
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्यप्रदेश द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालयों से उत्तीर्ण विद्यार्थियों को संबंधित विश्वविद्यालय से पात्रता प्रमाण पत्र की आवश्यकता नही होगी।
- सभी विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय के विद्यार्थियों को ऑनलाइन योग के लिए प्रोत्साहित किया जाए।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें