Advertisment

Reliance खरीदेगी 74 अरब के रोबोट, आएंगे इस काम

Reliance खरीदेगी 74 अरब के रोबोट, आएंगे इस काम reliance-will-buy-robots-worth-74-billion-this-work-will-come

author-image
Bansal Desk
Reliance खरीदेगी 74 अरब के रोबोट, आएंगे इस काम

नई दिल्ली। मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने एडवर्ब टेक्नोलॉजीज को हाल ही में 1 बिलियन डॉलर (करीब 74 चौहत्तर अरब रुपये) का ऑर्डर दिया है। यह ऑर्डर 5G टेक्नोलॉजी से लैस रोबोट्स के लिए है। इनका इस्तेमाल रिलायंस की जामनगर रिफाइनरी में करने की योजना है

Advertisment

इससे पहले हम आपको बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कुछ ही समय पहले ही रोबोटिक्स स्टार्टअप एडवर्ब टेक्नोलॉजीज की 54 चौयन फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया था यह सौदा रिलायंस इंडस्ट्रीज की रिटेल यूनिट रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (Reliance Retail Ventures Ltd) के जरिए किया था। रिलायंस रिटेल ने यह डील 132 मिलियन डॉलर यानी करीब 985 पिचासी करोड़ रुपये में की थी।

खबरों के अनुसार, रिलायंस इंडस्ट्रीज इन रोबोट्स के जरिए 5जी से जुड़े एक्सपेरिमेंट भी करेगी। एडवर्ब के डायनेमो 200 रोबोट्स का पहले से ही जामनगर रिफाइनरी में इंट्रा-लॉजिस्टिक्स ऑपरेशन में इस्तेमाल हो रहा है। ये सारे रोबोट्स 5जी से जुड़े हुए हैं और इन्हें अहमदाबाद स्थित रिमोट सर्वर से कंट्रोल किया जाता है। इसके लिए एडवर्ब के फ्लीट मैनेजमेंट सिस्टम लीजन का इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा 1 टन पेलोड कैपेसिटी वाले डायनेमो रोबोट्स का इस्तेमाल बैगिंग लाइन ऑटोमेशन में किया जा रहा है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के द्वारा शेयर खरीदे जाने के बाद एडवर्ब की वैल्यूएशन 26.5 से 27 करोड़ डॉलर (करीब 2000 करोड़ रुपये) पर पहुंच गई है। कंपनी अभी नोएडा प्लांट में हर साल करीब 10 हजार रोबोट बना रही है।एडवर्ब रिलायंस रिटेल को पहले से ही रोबोट्स मुहैया करा रही है। अब बड़े स्तर पर एडवर्ब के रोबोटों का इस्तेमाल रिलायंस के विभिन्न उपक्रमों में होने वाला है।

Advertisment
Reliance Reliance Industries #adverb technologies addverb addverb technolgies addverb technologies addverb technologies in hindi addverb technologies in news addverb technologies latest addverb technologies pvt ltd reliance advertisement reliance aramco latest reliance buy 74 billion robot reliance latest reliance share reliance share analysis reliance share latest news reliance share news reliance share price reliance share review reliance share target
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें